फंदे पर लटका मिला सरकारी टीचर का शव, खुदकुशी से पहले कहा था 'मां मैं अब पापा के पास जाऊंगी और रात को घर आया करुंगी'
Amroha News In Hindi संभल जिले में एक सरकारी स्कूल की इंचार्ज अध्यापिका का शव उनके घर में फंदे से लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षिका की मौत से उनके परिवार और स्कूल में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। संभल जिले में कार्यरत सरकारी स्कूल की इंचार्ज अध्यापिका का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है। एक दिन पहले शादी के लिए कुछ लोग उन्हें देखने के लिए आए थे।
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है। शिक्षिका की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है।
संभल के असमोली में अध्यापिका थी मनीषी
नगर के मुहल्ला गंगानगर निवासी स्व. मुरारीलाल सिंह रेलवे विभाग से स्टेशन अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटे अवनीश व रजनीश और तीसरी बेटी 35 वर्षीय मनीषी थी। दोनों बेटे नोएडा की प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और बेटी संभल के ब्लॉक असमोली क्षेत्र के गांव दवोई कलां स्थित सरकारी स्कूल में इंचार्ज अध्यापिका थी। बेटी की अभी शादी नहीं हुई थी लेकिन, स्वजन तैयारी कर रहे थे।मनीषी को देखने आए थे कुछ लोग
मंगलवार को मेरठ के लोग शिक्षिका मनीषी को देखने के लिए आए थे। इस क्रम में बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मनीषी ने अपने ही घर में पंखे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद उसकी मां माया देवी ने शव को लटका हुआ देखा तो होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में थाना पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ेंः IPS रोहित सिंह सजवाण ने बड़े पैमाने पर सहारनपुर पुलिस में किया फेरबदल, दो दर्जन दारोगाओं के ट्रांसफर
ये भी पढ़ेंः UP By Poll: रोमांचक है करहल में राजनीति की कुश्ती, तेजप्रताप के दंगल में अखिलेश का दांव; पहली बार यहां से बने थे MLA
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।