Amroha News: हाईस्कूल की छात्रा शिया सैनी ने संभाली प्रिंसिपल की कुर्सी, टीचर्स को दिए ऐसे सुझाव कि सब बोले वाह बेटी...
Amroha News In Hindi Update नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में सोमवार को एक छात्रा को प्रधानाचार्य बनाया बनाया गया। छात्रा ने शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जोर देर से आने वाले बच्चों को समय से आने के लिए समझाया। छात्रा ने देर से स्कूल आने वाले बच्चों को कक्षा से बाहर घूमते हुए देखकर उनसे बात की तथा समय से स्कूल आने की नसीहत की।
संवाद सूत्र, जागरण• हसनपुर/अमरोहा। नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में सोमवार को प्रधानाचार्य योजना के अंतर्गत हाईस्कूल की छात्रा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्य परम सिंह ने हाईस्कूल की छात्रा शिया सैनी को प्रधानाचार्य का संचालन सौंपा।
छात्रा ने शिक्षकों को सुझाव दिया कि देर से आने व पाठ्यपुस्तकें लेकर न आने वाले बच्चों को कक्षा से बाहर निकालने के बजाय कक्षा में ही बैठाकर समझाने पर जोर दिया। छात्रों की यूनिफार्म तथा उपस्थिति पर भी ध्यान दिया। वहीं कक्षा 11 तथा 12 के ब्लैक बोर्ड, कई कक्षाओं में पंखे व फर्नीचर की मरम्मत कराने पर जोर दिया।
छात्रा शिया सैनी ने कहा कि कक्षा से बाहर घूमने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा ठोकना चाहिए कि वह क्यों घूम रहे हैं। कुछ अध्यापक मानीटर की शिकायतों पर ध्यान नहीं देते उन्हें ध्यान देना चाहिए। प्रत्येक माह पीटीएम करने का भी विद्यालय को लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ेंः TV Actress Sucheta Khanna से खास बातचीत; 'आसान नहीं लोगों को हंसाना', 'लापतागंज' की अभिनेत्री ने दिए युवक-युवतियों को टिप्स
ये भी पढ़ेंः UP: 'आठवीं पत्नी को अय्याशी के लिए दूसरों के बिस्तर पर सुलाना चाहता है'...शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो दिया तीन तलाक
छात्रा की सराहना की
प्रधानाचार्य योजना पर और ध्यान देने की जरूरत बताई। कहा कि यह योजना विद्यालय के लिए वरदान साबित हो सकती है। अंत में प्रधानाचार्य परम सिंह ने छात्रा शिया सैनी के प्रधानाचार्य के रूप में कुशल संचालन की सराहना की तथा उनके सुझावों पर अमल करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने अब तक प्रधानाचार्य के दायित्व का संचालन करने वाले सभी 17 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।