Amroha News: पत्नी के साथ ससुराल आए युवक की जहर देकर हत्या, मरने से पहले भाई को वाट्सएप पर भेजा था मैसेज
पत्नी संग ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने शुक्रवार तड़के भाई के मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज भेज कर पत्नी व ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया था। जबकि ससुराल वालों ने उल्टी दस्त होने की सूचना मृतक के स्वजन को दी थी।
By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Fri, 28 Oct 2022 04:26 PM (IST)
अमरोहा, जागरण संवाददाता। पत्नी संग ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक ने शुक्रवार तड़के भाई के मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज भेज कर पत्नी व ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया था। जबकि ससुराल वालों ने उल्टी दस्त होने की सूचना मृतक के स्वजन को दी थी। अस्पताल पहुंचे स्वजन ने ससुराल वालों पर जहर देहर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता ने तहरीर दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पांच साल पहले हुई थी शादी
सम्भल जनपद के थाना बनियाठेर के गांव भुलावई निवासी मोहित की शादी 2017 में अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र की दुर्गा कालोनी निवासी चमन सिंह की बेटी शीतल के साथ हुई थी। परिवार में दो बेटी भी हैं। बताते हैं कि दंपती के बीच विवाद रहता था। गुरुवार को भैयादूज के मौके पर मोहित पत्नी शीतल व बच्चों के साथ ससुराल आया था। आरोप है कि रात में पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर उसे खाने में जहर दे दिया।
भाई को वाट्सएप पर भेजा था मैसेज
तड़के चार बजे मोहित ने अपने भाई रोहित को वाट्सएप पर मैसेज भी भेजा था। जिसमें उसने पत्नी व ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया है। पत्र में लिखा है कि पत्नी व ससुराल वाले उस पर पहले 50 हजार रुपये तथा बाद में एक लाख रुपये देने का दबाव बना रहे थे। वह जेवर बेच कर कुछ पैसे दे भी चुका है। साथ ही लिखा है कि पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।ससुराल वालों ने उल्टी-दस्त होने की दी थी जानकारी
वहीं, शुक्रवार सुबह मोहित की सास ने उसके स्वजन को उल्टी दस्त होने की जानकारी दी थी। जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मोहित का शव मिला। स्वजन ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।