Move to Jagran APP

एसपी कुंवर अनुपम सिंह की सख्त कार्रवाई: पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

Amroha Loot Case Update News अमरोहा में दिनदहाड़े हाईवे पर बीपी पेट्रोल पंप के कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड से 5.42 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना क्षेत्र के हल्के में कार्यरत दारोगा सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 06 Nov 2024 11:21 AM (IST)
Hero Image
Amroha News: अमरोहा के एसपी हैं कुंवर अनुपम सिंह।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। Amroha News: दिनदहाड़े हाईवे पर बीपी पेट्राेल पंप के कैशियर व सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर 5.42 लाख रुपये लूटने के प्रकरण में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने घटना क्षेत्र के हल्के में कार्यरत इन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इससे विभाग में हलचल मच गई।

बता दें कि चार नवंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हाईवे किनारे पर तड़का होटल के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप के कैशियर गांव दरियापुर के रहने वाले जबर सिंह बाइक से सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह के साथ हसनपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे।

तीन बदमाशाें ने रोककर लूट लिया था रुपयों से भरा बैग

भानपुर रेलवे फाटक पर अंडरपास के नजदीक पहले से ही घात लगाए खड़े नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी निकालकर नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। लूटपाट के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर पेचकस से प्रहार किए थे। फिर सिक्योरिटी गार्ड ने बचाव में दो राउंड फायरिंग की थी। एक गोली बदमाश को लगने का भी दावा किया गया था। इस प्रकरण में प्राथमिकी भी दर्ज है।

राजफाश करने के लिए लगी है टीमें

घटना का राजफाश करने के लिए एसओजी, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच सहित 10 टीम लगा रखी हैं। मगर, अभी कोई खास क्लू नहीं मिला है। बुधवार को इसी प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने घटना क्षेत्र के हल्के में कार्यरत उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व जितेंंद्र को सस्पेंड कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों की तलाश में सभी टीमें कार्य कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Agniveer Bharti: सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, सहारनपुर में 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक 13 जिलों की होगी रैली

ये भी पढ़ेंः UP News: मदरसे में छात्रा से दुष्कर्म करता रहा उस्ताद, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार बुलाता था

दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा

लूटपाट होने के बाद दैनिक जागरण ने संबंधित क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें उल्लेख किया गया था कि जिस क्षेत्र में घटना हुई है। वह क्षेत्र नामचीन होटल-रेस्टोरेंटों का हब है। गैर राज्यों के लोग भी वहां पर रुकते हैं। इसके बाद भी अगर, इस तरह दिनदहाड़े घटनाएं होंगी तो फिर लोग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। क्योंकि इन होटलों पर अधिकांश पुलिस की सक्रियता नजर नहीं आती थी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।