बाल सुधार गृह मुरादाबाद के अधीक्षक व कर्मियों के खिलाफ FIR के आदेश, ऐसा क्या हुआ किशोर के साथ?
अमरोहा के किशोर न्याय बोर्ड ने मुरादाबाद के बाल सुधार गृह में एक बाल अपचारी से मारपीट के मामले पर संज्ञान लिया है। बोर्ड ने अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़ित की मां ने अदालत को बताया कि उसके बेटे के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद डीएम ने उसे मेरठ स्थानांतरित कर दिया।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। बाल सुधार गृह मुरादाबाद भेजे गए गजरौला के बाल अपचारी के साथ मारपीट करने के मामले में किशोर न्याय बोर्ड अमरोहा ने संज्ञान लिया है। इस मामले में बोर्ड ने बाल सुधार गृह के अधीक्षक, कर्मियों व वहां मौजूद अन्य बाल अपचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
बाल सुधार गृह में बेटे से मुलाकात करने गई मां व अधिवक्ता को पीड़ित ने पिटाई के बारे में बताया था। इस मामले में अदालत के आदेश पर डीएम अमरोहा ने बाल अपचारी को मुरादाबाद से मेरठ बाल सुधार गृह भिजवा दिया है।
दरअसल 16 मार्च 2025 को गजरौला में पेट्रोल पंप पर तेल लेने को लेकर गांव तिगरिया भूड़ निवासी चमन से तीन युवकों का विवाद हो गया था। आरोप है कि बाइक सवार तीन युवकों ने चमन को गोली मार दी थी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
इस मामले में चमन के स्वजन ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ लिया था। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। उसे पुलिस ने अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह मुरादाबाद भेज दिया था। 22 अगस्त को बाल अपचारी की मां अपने अधिवक्ता के साथ बेटे से मिलने बाल सुधार गृह गई थीं।
आरोप है कि वहां बाल अपचारी ने अपने साथ मारपीट किए जाने की जानकारी दी थी। उसके चेहरे पर भी चोट का निशान था। वहां से आने के बाद 23 अगस्त को बाल अपचारी की मां ने अधिवक्ता के माध्यम से किशोर न्याय बोर्ड अमरोहा में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।
उसी दिन किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट एश्वर्या चंद्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनवाई की। मेडिकल रिपोर्ट तलब की तथा परिवीक्षा अधिकारी अमरोहा को इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।
साथ ही जिलाधिकारी अमरोहा को भी बाल अपचारी को किसी दूसरे बाल सुधार गृह में भेजने का आदेश दिया था। लिहाजा जिलाधिकारी के आदेश पर उसे मेरठ स्थानांतरित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।