Move to Jagran APP

Hapur lathi-charge: हापुड़ मामले को लेकर जारी है वकीलों की हड़ताल, पुलिसकर्मियों के निलंबन की कर रहे हैं मांग

Hapur lathi-charge हापुड़ प्रकरण को लेकर वकीलों की हड़ताल लगातार जारी है। सोमवार को काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर वकील हड़ताल पर रहे। वकीलों ने साफ कहा कि हापुड़ में लाठीचार्ज करने वाले पुलसकर्मियों पर कार्रवाही हो नहीं तो ये हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि वकीलों की हड़ताल के चलते अदालतों का काम रुका हुआ है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 12 Sep 2023 08:24 AM (IST)
Hero Image
हापुड़ मामले को लेकर जारी है वकीलों की हड़ताल, पुलिसकर्मियों के निलंबन की कर रहे हैं मांग
अमरोहा, जागरण संवाददाता। हापुड़ प्रकरण को लेकर वकीलों का विरोध अभी तक खत्म नहीं हुई है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। उन्होंने न्यायिक कार्य नहीं किया। जिला न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

सोमवार सुबह बार अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा एवं सचिव नरेंद्र पोसवाल के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला न्यायालय परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर न्यायिक कार्य नहीं किया। हापुड़ घटना के विरोध में उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने कहा कि हापुड़ में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न किया है।

15 सितंबर तक जारी रहेगी हड़ताल

अध्यक्ष ने कहा कि इसके विरोध में ही बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने 11 व 12 सितंबर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति ने 15 सितंबर तक हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है। बार काउंसिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन नहीं होगा उस समय तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।

प्रदर्शन में शामिल हुए ये लोग

इस मौके पर सलीम खान, अमित कुमार जैन, नन्हें सिंह सैनी, पुलकित शर्मा, अजीम, ब्रह्मपाल राणा, मनु शर्मा, दिनेश चौहान, मनु शर्मा, अंकित गुप्ता, जितेंद्र बिधूड़ी, दिनेश सिंह, गुलबारी, विशाल शर्मा, राकेश शर्मा, राजीव कुमार गोले, कमल सिंह, विवेक अग्रवाल, आदिल अली, अबू सुफियान, शराफत, नावेद पाशा मौजूद रहे। उधर सदर तहसील में भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। कहा कि अधिवक्ताओं को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।