Move to Jagran APP

Mohammed Shami: शमी मजबूत इंसान, जल्द मैदान पर दिखाई देंगे...शमी के भाई हसीब अहमद ने ऑपरेशन के बाद बताया कैसे हैं तेज गेंदबाज

Mohammed Shami Surgery ऑपरेशन की जानकारी मिलने पर बेहतर स्वास्थ्य की दुआ कर रहे फैंस। मोहम्मद शमी विश्व कप के दौरान भी दर्द से परेशान थे। लेकिन जब उन्हें विश्वकप में खेलने का मौका मिला तो इंजेक्शन लेकर मैदान में उतरे थे। विश्व कप में 24 विकेट लेकर सनसनी फैलाने वाले शमी उसके बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 27 Feb 2024 01:02 PM (IST)
Hero Image
जल्दी ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे शमी।
जागरण टीम, अमरोहा। विश्व कप 2023 में टखने दर्द के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंदन में टखने का ऑपरेशन कराया है। उनके स्वजन भी चोट को लेकर चिंतित थे, लेकिन सफल ऑपरेशन के बाद अब उन्होंने राहत की सांस ली है। शमी के भाई हसीब अहमद ने कहा कि शमी मजबूत इंसान हैं, जल्दी ही मैदान पर दिखाई देंगे।

काफी दिनों से लगी थी चोट

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल मैच के रूप में अंतिम मैच खेलने वाले गांव सहसपुर अलीनगर निवासी मोहम्मद शमी काफी दिनों से टखने की चोट से जूझ रहे थे। 

हाल ही में मिला था अर्जुन अवार्ड 

अर्जुन अवार्ड विजेता यह खिलाड़ी टखने की चोट को लेकर बीसीसीआइ के निर्देश पर पहले मुंबई तो बाद में बंगलौर में भी चिकित्सक को मिल चुके हैं। परंतु ऑपरेशन ही अंतिम विकल्प बताया था। जिस पर 25 फरवरी को शमी ऑपरेशन कराने के लिए लंदन रवाना हो गए थे। सोमवार को वहां उनके टखने का सफल ऑपरेशन हुआ है। खुद शमी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है।

ये भी पढ़ेंः Ration Distribution In UP: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब कटौती नहीं कर सकेंगे डीलर, वितरण प्रणाली में सुधार

गांव में ऑपरेशन के बाद की बात

गांव में उनके स्वजन ऑपरेशन को लेकर चिंतित थे। परंतु सफलतापूर्वक होने पर राहत की सांस ली है। ऑपरेशन के बाद शमी ने मां अंजुम आरा व भाई हसीब अहमद से भी काल पर बात की है।

हसीब ने बताया के अब शमी ठीक हैं। उनसे बात हो गई है। वह मजबूत इंसान हैं, जल्दी ही हम सभी को मैदान पर दिखाई देंगे। कहा कि करोड़ो फैंस की दुआ उनके साथ है। उधर इंटरनेट मीडिया पर भी शमी के फैंस उनके शीघ्र ठीक होने प्रार्थना करते हुए पोस्ट कर रहे हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।