Move to Jagran APP

चार बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का जुनून… तीसरे प्रेमी के साथ भागी, कोतवाली में ही पति को दे दिया झटका!

अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी और अब साथ रहने की जिद पर अड़े हैं। पुलिस ने दोनों को साथ भेज दिया है और पति अपने बच्चों को लेकर निराश होकर कोतवाली से चला आया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:43 PM (IST)
Hero Image
एक सप्ताह पहले विवाहिता बच्चों को छोड़ कर प्रेमी के साथ चली गई।
संवाद सूत्र, अमरोहा। चार बच्चों की मां का प्रेम प्रसंग पास के गांव के युवक से शुरू हो गया। उनका दावा है कि दो साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली है। एक सप्ताह पहले विवाहिता बच्चों को छोड़ कर प्रेमी के साथ चली गई। 

सोमवार को दोनों कोतवाली पहुंचे तथा साथ रहने की बात कही। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे तो वहां भी विवाहिता ने प्रेमी के साथ जाने की हामी भरी। लिहाजा लोगों ने दोनों को साथ भेज दिया।

यह है पूरा मामला

मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले मजदूर के परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं। तीन साल से मजदूरी की पत्नी का प्रेम प्रसंग पास के गांव निवासी युवक के साथ चल रहा था। एक सप्ताह पहले विवाहिता पति व बच्चों को छोड़ कर प्रेमी के साथ चली गई थी। 

पति ने काफी तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसने गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। अब सोमवार को विवाहिता व उसका प्रेमी कोतवाली पहुंच गए। दोनों ने साथ रहने की बात कही। 

लिहाजा पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया। वहां पर दोनों पक्षों के लोगों ने उन्हें समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। बच्चों की बात का भी विवाहिता पर कोई असर नहीं हुआ। 

उसने साफ कर दिया कि वह दोनों दो साल पहले कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं तथा अब साथ रहेंगे। पति अपने बच्चों को लेकर कोतवाली से चला आया। वहीं पुलिस ने भी विवाहिता को प्रेमी के साथ भेज दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह का कहना है कि पति ने कोई भी कार्रवाई करने से फिलहाल इनकार कर दिया है। प्रेमी युगल को साथ भेज दिया गया है। 

उधर, गांव में चर्चा है कि विवाहिता पहले भी दो प्रेमियों के साथ घर से जा चुकी है। अब वह तीसरे प्रेमी के साथ लापता हुई थी।

विद्यार्थियों ने शौचालयों पर लिखे स्वच्छता संबंधित स्लोगन

नगर पालिका परिषद के संयोजन में चल रहे स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने शहर में बने सार्वजनिक शौचालयों पर पेंटिंग कर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया।

सोमवार को कन्या पाठशाला के विद्यार्थियों ने मोहल्ला कटरा के सार्वजनिक शौचालयों निकट दीवार पर पेंटिंग कर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि लोग साफ सफाई के महत्व को समझे सामुदायिक शौचालयों का निर्माण लोगों की सुविधा हेतु कराया गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।