Yash Mittal Murder: यश की हत्या से पहले छह नहीं बल्कि इतने करोड़ रुपए मांगी गई थी फिरौती, फूफा ने किया खुलासा
यश की हत्या के मामले में न सिर्फ स्थानीय युवक शामिल हैं बल्कि नोएडा व बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के युवक भी बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि पुलिस ने वहां के युवकों को भी हिरासत में ले लिया है। यश की दोस्ती तिगरिया भूड़ के युवाओं से थी। इन्होंने नोएडा में रहने वाले अपने कुछ साथियों से यश मित्तल का परिचय कराया था।
जागरण संवाददाता, गजरौला। कारोबारी के पुत्र की हत्या के मामले में फिरौती की शुरुआत साढ़े नौ लाख रुपये से हुई थी। इसके बाद छह करोड़ रुपये पर हत्यारोपित दोस्त अड़े रहे। इसी बीच उसकी हत्या कर दी।
थाने में मौजूद यश के फूफा अरविंद मित्तल ने बताया कि हत्यारोपितों ने अपहरण के बाद फिरौती की मांग करने लगे थे। पहले साढ़े नौ करोड़ रुपये से फिरौती मांगने की शुरुआत की। लगातार स्वजन से संपर्क होने के बाद डिमांड कम करते रहे। बाद में छह करोड़ रुपये पर अड़ गए।
नोएडा व बुलंदशहर से भी जुड़े तार
मंगलवार से डेरा जमाए थी नोएडा पुलिस
यह भी पढ़ें: छह करोड़ रुपए की फिरौती न देने पर दोस्तों ने की नोएडा के छात्र की हत्या, सात फीट गहरे गढ्डे में दबा दी लाश
यह भी पढ़ें: बंद पड़े मकान में तलाशी लेने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, तिहाड़ जेल से छूटे युवक ने खरीदा था, मिली यह चीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।