Amroha: पीएम और सीएम की जनसभा के लिए युद्धस्तर पर तैयारी, सेना के हेलीकॉप्टर से लिया गया जायजा
Amroha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए तैयारियों का दौर युद्धस्तर पर चल रहा है। जनसभा स्थल पर चार हेलीपैड बनाए गए हैं। इनका सेना के हेलीकॉप्टर से जायजा भी लिया जा चुका है। 19 फरवरी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भाजपा के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए गजरौला आ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गजरौला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए तैयारियों का दौर युद्धस्तर पर चल रहा है। जनसभा स्थल पर चार हेलीपैड बनाए गए हैं। इनका सेना के हेलीकॉप्टर से जायजा भी लिया जा चुका है। बाकी मंच तैयार हो रहा है। वाटरप्रूफ पंडाल भी गुरुवार तक तैयार हो जाएगा। अधिकारी इन तैयारियों को पूरा कराने में जुटे हुए हैं।
19 फरवरी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भाजपा के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए गजरौला आ रहे हैं। यह जनसभा हाईवे किनारे स्थित हवेली होटल के सामने होने जा रही है। पीएम के आगमन को लेकर अमरोहा प्रशासन ही नहीं बल्कि बरेली जोन तक के अफसर सतर्क हैं। तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने सभा स्थल के आसपास डेरा डाल लिया है।