गन्ने के खेत में से बहुत देर से आ रही थीं आवाजें, दौड़े-दौड़े आए लोग- अंदर जाकर देखा तो निकल गई चीख
थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर में बाबू का परिवार रहता है। उनके घर के नजदीक ही गन्ने के खेत है। सोमवार को वह कृषि कार्य के लिए अपने खेत पर पहुंचे थे। यहां आठ फीट लंबे अजगर को देखकर हक्के-बक्के रह गए। किसी तरह उन्होंने अजगर की पूछ को खींचकर खेत से बाहर निकाला। शोर मचाने पर आस पड़ोसी भी यहां पहुंच गए।
संवाद सहयोगी, मंडी धनौरा। गन्ने के खेत में अजगर मिलने से हलचल मच गई। मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने की मशक्कत के बाद अजगर को लोहे के ड्रम में बंद कर दिया। यहां पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया है।
गन्ने के खेत से आ रही थी आवाजें
थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर में बाबू का परिवार रहता है। उनके घर के नजदीक ही गन्ने के खेत है। सोमवार को वह कृषि कार्य के लिए अपने खेत पर पहुंचे थे। यहां आठ फीट लंबे अजगर को देखकर हक्के-बक्के रह गए। किसी तरह उन्होंने अजगर की पूछ को खींचकर खेत से बाहर निकाला। शोर मचाने पर आस पड़ोसी भी यहां पहुंच गए। किसी तरह नजदीक पड़े लोहे के ड्रम में अजगर को बंद कर दिया।
वन विभाग की टीम ने पकड़ा
इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई। यहां अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अजगर को रानी बसतौर जंगल में छोड़ा गया है। वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि गांव आजमपुर के जंगल में अजगर मिला था। जिसे वन विभाग ने पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।मंदिरों में चोरी के खुलासे को फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने
चंदौसी: शनिवार की बार रात नगर के सीता आश्रम श्मशान घाट स्थित शनिदेव व अन्य मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया। मंदिरों के मैन गेट के साथ गल्लों के ताले तोड़कर नकदी सहित चांदी के छत्र व घंटे आदि चोरी करके ले गए। सूचना पाकर मौके पर एसपी व एडीशनल एसपी ने सीओ सहित पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। मंदिरों का निरीक्षण करके पुजारी से जानकारी ली। रात को फोरेंसिक टीम पहुंचकर गल्लों के साथ अन्य सामान के नमूने दिए। एसपी ने कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया है।
शनिवार की रात को सीता आश्रम श्मशान घाट स्थित शनिदेव सहित अन्य मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोर सभी मंदिर में रखे गल्लों के ताले तोड़कर नकदी सहित देवी देवताओं के लगे चांदी के छत्र व अन्य सामान चोरी करके ले गए। मंदिरों मेंं चोरी होने की जानकारी रविवार की सुबह टहलने के लिए गए लोगों ने ताले टूटे देखने पर हुई। जिस पर लोगों ने शनिदेव मंदिर के पुजारी को इसकी जानकारी दी।जानकारी होने के बाद पुजारी के साथ श्मशान घाट ट्रस्ट के सदस्य पहुंच गए। उनकी सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी मौके पर पहुंची और पुजारी से जानकारी लेकर आस पास लगे सीसीटीवी खंगाले।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।