Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे कर्मी व जेसीबी चालक में गाली-गलौज व मारपीट, स्टेशन पर हंगामा

दिल्ली रेलवे लाइन पर काम करने वाले गैंगमेन व स्टेशन के गुड्स प्लेटफार्म पर कर्मियों के बीच गाली-गलौज हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 08 Jan 2021 12:05 AM (IST)
Hero Image
रेलवे कर्मी व जेसीबी चालक में गाली-गलौज व मारपीट, स्टेशन पर हंगामा

जेएनएन, गजरौला। दिल्ली रेलवे लाइन पर काम करने वाले गैंगमेन व स्टेशन के गुड्स प्लेटफार्म पर मालगाड़ी से सामान उतारने वाली जेसीबी के चालक व रेलकर्मी में विवाद हो गया। दोनों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही आरपीएफ कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद अन्य रेलवे कर्मी काम छोड़कर स्टेशन पर पहुंच गए। जिससे हंगामे का माहौल बन गया। आक्रोशित कर्मियों को समझाकर मामला शांत किया।

घटना गुरुवार की पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे की है। गैंगमेन सुरेश कुमार रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दिल्ली रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य करने के बाद बाइक से टूलबॉक्स व अन्य सामान लेकर गुड्स प्लेटफार्म की तरफ से जा रहा था। वहां पर जेसीबी मशीन मालगाड़ी से सामान उतार रही थी। बाइक सवार रेलवे कर्मी ने चालक से जेसीबी रोकने के लिए कहा तो उसने नहीं रोकी। इस बात को लेकर चालक व रेलवे कर्मी में विवाद हो गया। दोनों के बीच गाली-गलौज होने के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। शोरशराबा सुनकर अन्य साथी कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही आरपीएफ के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को समझाकर मामला शांत कर दिया। बाद में स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने कर्मियों को समझाते हुए जेसीबी चालक से माफी मंगवाकर मामला शांत करवा दिया। पीडब्ल्यूआई जेके पटेल ने बताया कि कर्मी के साथ मारपीट की गई है। गुड्स प्लेटफार्म पर मालगाड़ी से सामान उतारने वाले जेसीबी मशीन के चालक व रेलकर्मी सुरेश के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत करवा दिया है। इसके बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट गए। किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। - देवेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक, गजरौला।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर