संभल बवाल के साइड इफेक्ट्स… वैवाहिक कार्यक्रमों पर पड़ रहा असर, बारात जाने की तारीख भी बदली
संभल में चल रहे जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर बवाल के कारण एक शादी की बारात को संभल शहर की जगह कुंदरकी में जाना पड़ा। बारात का दिन भी बदल दिया गया है। बता दें कि संभल प्रशासन ने एक दिसंबर तक जिले की सीमाओं को सील करते हुए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है इसके चलते वैवाहिक कार्यक्रमों पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है।
जागरण संवाददाता, गजरौला। संभल में चल रहे जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर बवाल का असर वैवाहिक कार्यक्रमों पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला अमरोहा के गजरौला से सामने आया है। इस बवाल की वजह से न सिर्फ बारात जाने का दिन बदला बल्कि, स्थान भी बदला गया है। अब बारात संभल शहर की जगह कुंदरकी में जाएगी।
दरअसल, गजरौला के गांव बसैली निवासी एक युवक की शादी संभल शहर में तय हुई है। सोमवार को उसकी बारात जानी थी, लेकिन इसी बीच संभल प्रशासन ने एक दिसंबर तक जिले की सीमाओं को सील करते हुए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
पाबंदी लगते ही बाराती और घराती चिंतित हो गए। इधर-उधर काफी प्रयास किया मगर, बारात के प्रवेश के बारे में कोई सहमति नहीं मिली। फिर तय किया गया है कि अब बारात सोमवार नहीं बल्कि मंगलवार को जाएगी। स्थान संभल नहीं कुंदरकी किया गया है। कुंदरकी में ही लड़की पक्ष के लोग पहुंचेंगे और वहां पर ही शादी की रस्म पूरी की जाएगी। जिस युवक की बारात जानी है। वह दिल्ली के एक अस्पताल में नौकरी करते हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि बारात की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन ऐन मौके पर पाबंदी लगने से दिन बदल दिया गया है। अब मंगलवार को बारात जाएगी। युवक के पिता ने बताया कि शादी का दिन और स्थान बदल दिया गया है। बाकी कोई परेशानी नहीं हुई है। सभी मेहमान हैं और बारात में शामिल होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।