चुचैला कलां में चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर तनाव
मंडी धनौरा ग्राम चुचैला कलां में चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर दो समुदाय के लोग सामने आ गए।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Jan 2021 12:08 AM (IST)
मंडी धनौरा: ग्राम चुचैला कलां में चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था के तहत कार्य रुकवा दिया है। वहीं यहां पहुंचे हिदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में दोनों पक्षों के लोगों के बीच हुई वार्ता भी बेनतीजा साबित हुई।
ग्राम चुचैला कलां में चामुंडा मंदिर बना हुआ है। बताते हैं कि चामुंडा मंदिर पर जीर्णोद्धार हिदू समाज के लोगों द्वारा कराया जा रहा था। इस दौरान गैर समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां शांति व्यवस्था के चलते निर्माण कार्य रुकवा दिया। सूचना पाकर विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के जिला मंत्री हेमंत सारस्वत, पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी व विहिप मातृ शक्ति की प्रांतीय अध्यक्ष रीता त्यागी व अन्य हिदूवादी संगठनों के लोग पहुंच गए। उनका कहना था कि चामुंडा मंदिर बरसों पुराना है। मंदिर की सुरक्षा को लेकर यहां जाल लगाया जा रहा है। मंदिर परिसर में जानवर घुस आते हैं। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। मामला बढ़ने पर उप जिलाधिकारी विवेक यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र कुमार भी पहुंच गए। दोनों पक्षों से वार्ता की गई। इसके बाद तहसील मुख्यालय पर दोनों पक्षों के लोगों को भी बुलाया, मगर यहां भी वार्ता बेनतीजा साबित हुई। उप जिलाधिकारी विवेक यादव ने बताया चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा था। उस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। शांति व्यवस्था के तहत कार्य रुकवा दिया गया है।
टीन शेड डालने पर बनी दोनों पक्षों में सहमति मंडी धनौरा: गांव चुचैला कलां में चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार मामले में दो समुदायों के बीच हुए विवाद का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में समझौते के बाद पटाक्षेप हो गया। एसडीएम विवेक यादव व सर्वानंद यादव के सामने हुए समझौते के तहत चामुंडा मंदिर पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलिग लगाकर टीन शेड डाला जाएगा। इससे अतिरिक्त कोई अन्य निर्माण नहीं किया जाएगा। एसडीएम विवेक यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच चामुंडा मंदिर पर टीन शेड डाले जाने पर सहमति बन गई है। यहां वार्ता के दौरान पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी, विश्व हिदू परिषद के जिला मंत्री हेमंत सारस्वत, रीता त्यागी आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।