'तुम रोज मेरे सपनों में आती हो, अकेले में मिला करो, हम पास करा देंगे'...छात्रा से बोला प्रधानाचार्य
UP Crime News In Hindi छात्रा से बोला प्रधानाचार्य अकेले में मिला करो हम पास करा देंगे। छात्राओं ने अपने पत्र में लिखा कि अगर इसकी हरकतों को नहीं रोका गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। दोनों छात्राओं के साथ यह घटना दिसंबर व जनवरी माह में हुई। छात्राओं के शिकायती पत्र पर अब कार्रवाई शुरू हुई है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। शिव इंटर कालेज गजरौला के प्रधानाचार्य छात्राओं से कहते थे, अकेले में मिला करो, हम पास करा देंगे। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि वह कहते हैं कि तुम रोज मेरे सपनों में आती हो। डीआइओएस की दखल के बाद इंटर की छात्राओं की शिकायत पर अब कार्रवाई शुरू हुई है। कालेज के प्रबंधक ने नोटिस देकर आरोपित प्रधानाचार्य से जवाब तलब किया है।
शिक्षा के मंदिर में प्रधानाचार्य शलभ भारद्वाज पर लगे घिनौने आरोपों का प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है। शिव इंटर कालेज की दो छात्राओं ने अलग-अलग पत्र देकर प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि जब वह डांस क्लास में गई थी तो प्रधानाचार्य ने उसे रोक लिया।
उससे बोले- तू मेरी फेवरेट है पर, तू मेरे पास नहीं आती। फेल होने की चिंता मत कर मैं जैसा कह रहा हूं, वैसा कर। पैसे की भी चिंता मत कर। यह भी कहा, क्या कभी तेरा मन नहीं करता मेरे पास आने का। इसके अलावा इस तरह की अन्य अश्लील भाषा का प्रयोग भी किया।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav: बिहार के आईपीएस अफसर ने बनाया ऐसा एप, पुलिसकर्मियों को मिलेगी खासी मदद, अब एक क्लिक पर मिलेगी चुनाव ड्यूटी
नेताओं ने डाला दबाव
दोनों की ओर से कालेज के प्रबंधक को शिकायत भी मिल गई। मगर कुछ नेताओं के दबाव में कार्रवाई के बजाय प्रकरण पर परदा डाल दिया गया।डीआइओएस ने कालेज प्रबंधक को कड़ा पत्र लिखकर इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट व की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा था। इसके बाद शुक्रवार को प्रबंधक सुभाष चंद्र शर्मा ने आरोपित प्रधानाचार्य को नोटिस देकर एक दिन में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
प्रबंधक ने बताया कि स्पष्टीकरण मिलते ही अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं आरोपित प्रधानाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मनगढ़ंत बताया है।ये भी पढ़ेंः Tiger On Road: दहशत के साथ रोमांच भरा नजारा, स्कूल बस के सामने आया बाघ सड़क पर घूमने लगा, तो ड्राइवर ने किया ये काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।