Move to Jagran APP

चौपला चौकी के पास पड़ा रहा लूट का पीड़ित, अनजान रही पुलिस

गजरौला गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रहे युवक को जहर खुरानी गिरोह ने रोडवेज बस में अपना शिकार बना लिया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 25 Nov 2020 11:20 PM (IST)
Hero Image
चौपला चौकी के पास पड़ा रहा लूट का पीड़ित, अनजान रही पुलिस

गजरौला : गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रहे युवक को जहर खुरानी गिरोह ने रोडवेज बस में अपना शिकार बना लिया। जहरीला पदार्थ सुंघाकर नकदी व मोबाइल लूट लिया।

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी राजेश कुमार गाजियाबाद में टाइल्स लगाने का काम करता है। बुधवार की सुबह गाजियाबाद से एक रोडवेज बस में सवार होकर मुरादाबाद जा रहा था। बस में सवार जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ने उसे जहरीला पदार्थ सुंघा दिया। उसके बेसुध होने के बाद उसकी जेब से छह सौ रुपये व एक मोबाइल निकाल लिया। उसे बस के कंडक्टर ने बेहोशी की हालत में वसंत होटल के पास उतार दिया। इसके बाद काफी देर तक पीड़ित युवक सड़क किनारे पड़ा रहा। लेकिन, चौपला चौकी के पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी रही।

उप निरीक्षक उपेंद्र देसवाल ने बताया कि मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी हुई है। पीड़ित व्यक्ति न तो चौकी पर आया है और न ही थाने में कोई सूचना दी है। फिर भी मौके पर जाकर देखते हैं।

फल कारोबारी को जहरखुरान ने बेहोश कर 70 हजार रुपये लूटे

जोया: सेब खरीदने दिल्ली गए फल कारोबारी को जहरखुरान ने बेहोश कर 70 हजार रुपये लूट लिए। चौथे दिन वह अ‌र्द्धबेहोशी की हालत में घर पहुंचा। उसने स्वजनों को घटनाक्रम बताया।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी शमशाद सैफी फल व्यापारी है। रविवार शाम को सेब खरीदने के लिए घर से दिल्ली जाने को निकला था। रात 11 बजे तक स्वजनों से फोन पर वार्ता हुई थी। उस समय उसने खुद को गजरौला बताया। शमशाद के पास 70 हजार रुपये थे। परंतु उसके बाद से शमशाद का मोबाइल बंद हो गया तथा उसका भी कोई सुराग नहीं मिल रहा था। मंगलवार को डिडौली कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी।

बुधवार शाम को शमशाद गांव के पास हाईवे किनारे अ‌र्द्धबेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया। उपचार के बाद होश में आने पर शमशाद ने घटनाक्रम बताया। उसके बताया आनंद बिहार बस अड्डा के पास रात में कुछ लोगों ने उसे बेहोश कर दिया था। उससे 70 हजार रुपये भी छीन लिए हैं। अ‌र्द्धबेहोशी की हालत में बस चालक उसे यहां उतार कर गया है। स्वजनों ने शमशाद के घर पहुंचने की सूचना पुलिस को दे दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।