Move to Jagran APP

तीन किसान अपने खेतों में चोरी से कर रहे थे यह काम, अफसरों को चल गया पता; तुरंत कर दी यह कार्रवाई

इच्छुक किसान अपनी पंचायत में कृषि विभाग के कर्मियों से उसको प्राप्त कर सकते हैं। 200 लीटर पानी में दो किलोग्राम गुड़ व दो किलोग्राम किसी भी दाल का बेसन व एक पैकेट डिकंपोजर मिलाकर सुबह-शाम घड़ी की दिशा में घुमाने पर 48 घंटा का घोल तैयार करें और फिर खेत में छिड़काव करें। किसानों पर विभाग ने जुर्माना लगाया गया है।

By Rahul Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 22 Nov 2024 07:43 PM (IST)
Hero Image
किसान के ऊपर वन अधिनियम एक्ट के तहत जुर्माना की कार्रवाई की है।
जासं, अमरोहा: सैटेलाइट ने हसनपुर तहसील क्षेत्र में फसल अवशेष जलने का मामला पकड़ा। इसके बाद तुरंत ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने तहसीलदार हसनपुर को अवगत कराया। इस पर राजस्व व कृषि विभाग की टीम लोकेशन के हिसाब से क्षेत्र के गांव सिरसा गुजर पहुंच गईं। यहां पर उन्होंने जांच पड़ताल की। तीन किसानों ने पत्ती व पराली अवशेष जलाए।

7500 का लगाया जुर्माना

उपनिदेशक कृषि रामप्रवेश ने बताया कि तीनों किसानों पर 7500 रुपये का जुर्माना लगाकर वसूल किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की फसल अवशेष प्रबंधन करें। उसको जलाकर वायु मंडल को दूषित न करें। गन्ने की पत्ती व फसल अवशेष गलाने के लिए वेस्ट डिकंपोजर का प्रयोग करें।

किसानों को दी गई सलाह

इच्छुक किसान अपनी पंचायत में कृषि विभाग के कर्मियों से उसको प्राप्त कर सकते हैं। 200 लीटर पानी में दो किलोग्राम गुड़ व दो किलोग्राम किसी भी दाल का बेसन व एक पैकेट डिकंपोजर मिलाकर सुबह-शाम घड़ी की दिशा में घुमाने पर 48 घंटा का घोल तैयार करें और फिर खेत में छिड़काव करें। इससे अवशेष गल जाते हैं। मृदा को जीवांश पदार्थ प्राप्त होता है और उपज भी बढ़ती है। विभाग की तरफ से वेस्ट डिकंपोजर का वितरण किया जा रहा है।

पेड़ काटने पर किसान पर लगाया जुर्माना

मिलक खानम : थाना मिलकखानम क्षेत्र के ग्राम नबीगंज में किसान के हरे-भरे आम के पेड़ खड़े थे। गुरुवार की रात लकड़ी ठेकेदार ने आम के पेड़ों का कटान कर मंडी में बेच दिए। सूचना वन रेंजर मुजाहिद हुसैन को दी तो वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और आम के पेड़ों की जड़ों को नाप कर किसान के ऊपर वन अधिनियम एक्ट के तहत जुर्माना की कार्रवाई की है।

खाद वितरण को लेकर किसानों का हंगामा

क्षेत्र में खाद का संकट बरकरार है, शुक्रवार को गांव पडरी स्थित गोदाम पर खाद आने की सूचना पर वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने खाद पहले प्राप्त करने को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति कुसारी का गाम पडरी में गोदाम बना हुआ है।

शुक्रवार को गोदाम पर खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही ग्राम बाकर गंज, शेखुपुर, बिहारीपुर, सहासा, रामपुर बुजुर्ग,आनंदपुर, भूड़ा व पखुरनी के कई सौ किसान खाद लेने के लिए वहां पहुंच गए,समिति सचिव अबरार खां ने सभी को लाइन लगाने को कहा लेकिन किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।

किसी तरह उन्होंने 15 -16 किसानों को खाद वितरित की लेकिन जब ज्यादा हंगामा शुरू हो गया तो उन्होंने थाने पर सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंचे ट्रेनी सीओ भूपेश कुमार पाण्डेय व इंस्पेक्टर क्राइम पीके चतुर्वेदी ने व्यवस्था संभाली उन्होंने यहां पर महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए लाइन में लगीं नीलम, नीता देवी, मुन्नी व कमला देवी आदि को पहले खाद का वितरण करवाया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।