तिगरी मेले के लिए बदला ट्रैफिक प्लान, 12 नवंबर से लागू होगी यातायात की नई व्यवस्था; यहां से गुजरेंगीं गाड़ियां
तिगरी मेले के लिए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। अब 12 नवंबर से चार दिनों के लिए भारी वाहनों का रूट बदला जाएगा। मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन सम्भल बबराला नरौरा डिबाई बुलंदशहर सिकंदराबाद होते हुए जाएंगे। मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले वाहन टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास छजलैट नूरपुर बिजनौर बैराज मीरापुर मवाना होते हुए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। तिगरी में लगने वाले ऐतिहासिक मेले के लिए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बदलाव किया है। पहले दस नवंबर को रूट डायवर्जन लागू करने की योजना थी मगर, अब उसे बढ़ाकर 12 नवंबर कर दिया गया है। अमरोहा-हापुड़ पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
टीएसआई धर्मेंद्र खोकर ने बताया कि प्लान तैयार है। यूं तो पहले 10 नवंबर से निजी-राेडवेज, ट्रक, कैंटर, टैंकर, ट्रैक्टर व अन्य माल वाहन हाईवे पर नहीं चलने की बात थी मगर, अब वो 12 नवंबर से होगी। यह व्यवस्था 16 नवंबर तक जारी रखी जाएगी। यानि चार दिन तक सभी भारी वाहनों को बदले हुए मार्गों से निकाला जाएगा।
ये रहेगा रूट प्लान
- मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने जाने वाले समस्त भारी वाहन (निजी रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) तथा हल्के वाहनों जीप, कार, पिकअप, छोटा हाथी इत्यादि) को जनपद मुरादाबाद से वाया सम्भल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर, सिकन्दरा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
- मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाला यातायात : निजी रोडवेज, बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन को टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए भेजा जाएगा।
- चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात को बिजनौर से जलीलपुर से डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
- नूरपुर, शिवाला कला, फीना अमरोहा की तरफ आने वाला यातायात को नौगावां सादात, अमरोहा की तरफ भेजा जाएगा।
- सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात को बहजोई, बरबाला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। कोई भी मालवाहक वाहन गवां की तरफ से हसनपुर नहीं आने दिया जाएगा।
- अमरोहा से दिल्ली जाने वाला यातायत को को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
- गजरौला से दिल्ली एवं गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात को गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।
फाजलपुर फाटक पर लग रहा जाम, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
मंडी धनौरा मार्ग पर फाजलपुर रेलवे फाटक पर जाम की समस्या अब रोजाना हो रही है। जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राली इस जाम में फंस रहे हैं। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं। खास बात यह है कि यहां पर दिन भर में एक-दो या फिर तीन ट्रेनें गुजरते हैं। इसके बाद भी पूरे दिन जाम रहता है। उसका कारण है कि फाटक का दायरा संकरा है।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच बसपा में बड़ी कार्रवाई, मेरठ से तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित
ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर क्रीम कलर का अपर और काले रंग की हॉफ पैंट पहने पहुंचे IAS अफसर, लपकों से घिरे; एक बोला 'काम से काम रखो'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।