Move to Jagran APP

अमरोहा में दर्दनाक हादसा; वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत, एक घायल

अमरोहा जिले के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में हिमांशु और नरेंद्र शामिल हैं जबकि राजेंद्र घायल है। हादसा खेतापुर गांव के पास हुआ।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Nov 2024 03:02 PM (IST)
Hero Image
वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिले के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। यह घटना खेतापुर गांव के पास हुई। युवकों की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा है।

घटना के अनुसार, थाना क्षेत्र के हादीपुर कलां गांव के तीन युवक बेलदारी का काम करने के लिए पास के गांव रजाकपुर गए थे। ये तीनों युवक शाम को अपनी-अपनी बाइकों पर घर लौट रहे थे। मृतक हिमांशु (ब्रह्मपाल सिंह का बेटा) और नरेंद्र (बलवंत सिंह का बेटा) एक ही बाइक पर सवार थे, जबकि राजेंद्र (धर्मपाल सिंह का बेटा) दूसरी बाइक पर था। हादसे के समय तीनों युवक हेलमेट पहने हुए नहीं थे। वे सभी आपस में आगे-पीछे चल रहे थे और खेतापुर गांव के पास स्थित इंटर कॉलेज के नजदीक पहुंचे थे, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें- Sambhal News: सांड ने किसान को पटककर मार डाला, चीख-पुकार सुनकर लाठी-डंडे लेकर दौड़े लोग

हादसे में नरेंद्र की मौके पर हुई मौत

टक्कर के परिणामस्वरूप नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर गांव के लोग और स्वजन मौके पर पहुंचे और घायलों को फौरन उपचार के लिए सीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा। हिमांशु की हालत गंभीर होने के कारण उसे मुरादाबाद रेफर किया गया, लेकिन मुरादाबाद से उसे मेरठ ले जाते समय जोया क्षेत्र में उसकी भी मौत हो गई।

राजेंद्र का अभी अस्पताल में चल रहा इलाज

राजेंद्र का इलाज अब भी जिला अस्पताल में चल रहा है, और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। खासकर नरेंद्र की पत्नी, जिनकी छह महीने पहले ही शादी हुई थी, परिजनों के लिए यह दुर्घटना एक बड़ा आघात है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।

घटना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर चेतावनी की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।

इसे भी पढ़ें- संभल में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही, गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत; परिजनों ने किया हंगामा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।