Amroha News: हाईवे पर आमने-सामने बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत, दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत
दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज दिवाकर पुत्र देवकी नंदन व बिलारी क्षेत्र के पालनपुर निवासी 32 वर्षीय सोनू राघव की हादसे में मौत हो गई। पंकज ब्रजघाट को जा रहे थे और सोनू जल भरकर लौट रहे थे। गजरौला में बसंत होटल के सामने अचानक से दोनों में भिड़ंत हो गई।
जागरण संवाददाता, गजरौला। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग की शिव भक्तों के लिए आरक्षित सड़क पर आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक को पर सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज दिवाकर पुत्र देवकी नंदन व बिलारी क्षेत्र के पालनपुर निवासी 32 वर्षीय सोनू राघव पुत्र सुरेंद्र सिंह दोनों अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर ब्रजघाट सहित गंगा से जल भरने के लिए आ रहे थे।
दोनों बाइकों की आपस में हुई भिड़ंत
पंकज ब्रजघाट को जा रहे थे और सोनू जल भरकर लौट रहे थे। दोनों ही बाइक सवार शिव भक्तों के लिए आरक्षित दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली हाईवे की साइड पर चल रहे थे। गजरौला में बसंत होटल के सामने अचानक से दोनों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती कराया, लेकिन वहां पर उपचार के दौरान दोनों शिव भक्तों की मौत हो गई।अपराध निरीक्षक जितेंद्र बालियान ने बताया कि दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत होने पर दो युवकों की मौत हुई है। फिलहाल, इसमें इत्तेफाकिया दर्ज की गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: Sawan 2024: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लगा कांवड़ जाम, भीड़ के आगे बेबस नजर आई पुलिस
यह भी पढ़ें: कांवड़ियों की झांकी देख रही पत्नी को पति ने सरेराह जड़े थप्पड़, दांत से काट शरीर के इस हिस्से का मांस किया अलग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।