Move to Jagran APP

Amroha News : प्रधान ने प्रधानाध्यापक को दी सस्पेंड कराने की धमकी, ऑडियो हो रहा वायरल

आरोप है कि वर्षा के दौरान रास्ते में जलभराव होने से तटबंध से विद्यालय तक रास्ता बंद हो गया था। जिसकी वीडियो बनाकर उन्होंने प्रधान खंड विकास अधिकारी तथा न्याय पंचायत के ग्रुप पर भेजकर रास्ता ठीक कराने की मांग की थी। वहीं पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी रमेश सहरावत का कहना है कि मामला संज्ञान में है।

By Saurav Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 12 Jul 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
बातचीत का आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित, पुलिस को दी तहरीर
संसू, रहरा : विद्यालय के रास्ते में जलभराव की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने से गुस्साए प्रधान ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कराने तथा पीटने की धमकी दे डाली। प्रधानाध्यापक ने बातचीत का आडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया है।

मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर का है। इसी थाना क्षेत्र के गांव लिसड़ा निवासी दिनेश कुमार नजदीक में ही गंगा तटबंध किनारे के गांव बिहारीपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। आरोप है कि वर्षा के दौरान रास्ते में जलभराव होने से तटबंध से विद्यालय तक रास्ता बंद हो गया था। जिसकी वीडियो बनाकर उन्होंने प्रधान, खंड विकास अधिकारी तथा न्याय पंचायत के ग्रुप पर भेजकर रास्ता ठीक कराने की मांग की थी।

आरोप है कि वीडियो प्रसारित करने से प्रधान ने नाराजगी प्रकट करते हुए फोन पर प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कराने व पीटने की धमकी देते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। थाना प्रभारी रमेश सहरावत का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।