UP News : गजरौला में दिनदहाड़े हाईवे पर कैशियर से साढ़े पांच लाख रुपये की लूट, पेंचकस से किए वार
सिक्योरिटी गार्ड ने बचाव में दो राउंड फायरिंग की। काफी देर विवाद होने के बाद भी बदमाश नगदी से भरा बैग लूटकर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सिक्योरिटी गार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की छानबीन की जा रही है। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया बदमाश कैश लूट कर ले गए हैं।
जागरण संवाददाता, गजरौला : दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेख़ौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कैशियर से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रुपये की नगदी से भरा बैग लूट लिया। लूटपाट के दौरान बदमाशों की कैशियर के साथ जा रहे सिक्योरिटी गार्ड से भी हाथापाई हुई। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर पेंचकस से वार किए। बचाव में सिक्योरिटी गार्ड ने भी दो राउंड फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हाईवे किनारे पर तड़का होटल पर भारत पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप के कैशियर गांव दरियापुर के रहने वाले जबर सिंह बाइक से सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह के साथ हसनपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक में साढ़े पांच लाख रुपये का कैश जमा करने जा रहे थे। इस दौरान भानपुर रेलवे फाटक पर अंडरपास के नजदीक पहले से ही घात लगाए खड़े नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी निकालकर नगदी से भरा बैग लूटने लगे। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध करते हुए मारपीट की तो बदमाशों ने पेचकस से प्रहार किए।
सिक्योरिटी गार्ड ने बचाव में दो राउंड फायरिंग की। काफी देर विवाद होने के बाद भी बदमाश नगदी से भरा बैग लूटकर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सिक्योरिटी गार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की छानबीन की जा रही है। पेट्रोल पंप के मैनेजर अतुल कुमार ने बताया कि बदमाश साढे पांच लाख रुपये का कैश लूट कर ले गए हैं।ई-रिक्शा टेंपो की भिड़ंत, चार घायल
सोमवार को बरेली आगरा राजमार्ग पर गांव दहेमू के समीप सुबह साढ़े नौ बजे कछला की तरफ जा रहे ई-रिक्शा में पीछे से बेकाबू टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा में सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। बरीबाली बाईपास से कछला जाने को ई-रिक्शा में एटा सहावर थाना क्षेत्र के गांव आकूतगंज निवासी कुसुम, देवेंद्र कुमार, उझानी नगर के भर्रा टोला निवासी राजेश कुमार, धर्मेद्र कुमार आदि सवार होकर कछला की तरफ जा रहे थे।
जैसे ही बरेली आगरा राजमार्ग पर गांव दहेमू की पुलिया के समीप पहुंचा की पीछे से आ रहे बेकाबू थ्री व्हीलर ने अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गया। ई-रिक्शा के पलटने से चीखपुकार मच गई। जिसे सुनकर आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों ने दौड कर ई-रिक्शा को सीधा किया। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर मेडीकल कालेज रेफर कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।