Move to Jagran APP

Amroha: चिकित्सक की लापरवाही ने ली जान, पथरी के आपरेशन के बाद पेट में छोड़ दी पट्टी, इंफेक्शन से महिला की मौत

Amroha News पथरी का आपरेशन करने के बाद महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ। सीटी स्कैन करने पर पता लगा कि पट्टी महिला के पेट में है जिससे पस पड़ रहा है। इंफेक्शन इतना बढ़ा कि महिला ने दम तोड़ दिया। सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 10:29 AM (IST)
Hero Image
Amroha News: ऑपरेशन के दौरान पेट में पट्टी छोड़ने से फैला इंफेक्शन, महिला की मौत।
अमरोहा, जागरण टीम। आपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी छोड़ने से इंफेक्शन फैल गया जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के पित्त में पथरी की समस्या थी। पैसल नर्सिंग होम में दो माह पहले आपरेशन हुआ था। स्वजन ने दो दिन पहले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था। फिलहाल देर रात महिला की मौत की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसमें स्वजन ने चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं सीएमओ ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी है।

पथरी की समस्या पर कराया था आपरेशन

देहात थाना क्षेत्र के गांव इमली वाली निवासी महेंद्र सिंह पेशे से मजदूर है। इनकी पत्नी राधा देवी के पित्त की थैली में पथरी थी। स्वजन ने 21 नवंबर को आपरेशन के लिए शहर के पैसल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप है कि चिकित्सक ने लापरवाही के चलते उनके पेट में पट्टी छोड़ दी। जिससे महिला के पेट में पस बनता रहा। स्वजन पहले तो वहीं महिला की पट्टी कराते रहे, लेकिन हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद और नूरपुर में भी इलाज कराया लेकिन हालत बिगड़ती गई। चिकित्सकों की सलाह पर पेट का सीटी स्कैन कराया तो अंदर पट्टी होने की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें...

Meerut News: कार्तिक हत्याकांड, छात्रा को तरुण के भाई ने तीन माह पहले किया था प्रपोज, स्कूल में हुई थी पंचायत

नर्सिंग होम लेकर पहुंचे महिला को

स्वजन गुरुवार की शाम महिला को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। इसकी सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जिसमें पुलिस ने समझौते का प्रयास कराया लेकिन स्वजन नहीं माने। आरोप है कि चिकित्सक ने भी उनको धमका कर भगा दिया। स्वजन गंभीर हालत में महिला को लेकर लेकर मेरठ पहुंचे जहां चिकित्सकों ने पूरे शरीर में इंफेक्शन बताते हुए इलाज करने से अपने हाथ खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें...

दो पत्नियों में पति का बंटवारा, सप्ताह में तीन दिन पहली और तीन दिन दूसरी के साथ रहेगा, एक दिन चलेगी उसकी मर्जी

शुक्रवार की शाम स्वजन महिला को वापस घर ले आए। जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। स्वजन ने पुलिस से चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं सीएमओ डा. राजीव सिंघल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।