Move to Jagran APP

मोहम्मद शमी के गांव को याेगी सरकार ने दिया पांच करोड़ रुपये का तोहफा, नक्शा भी तैयार; बस एक काम बाकी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसमें ही ओपन जिम बनेगा। मल्टीपरपज हाल व रनिंग ट्रैक आदि बनाए जाएंगे। जिम्नास्टिक व कुश्ती के लिए भी अलग व्यवस्था होगी। शनिवार को तहसील व ब्लाक के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर स्टेडियम की जमीन की पैमाइश का कार्य किया।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 19 Nov 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
माैहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम का तैयार किया गया नक्शा। सौजन्य से प्रशासन
जागरण संवाददाता, अमरोहा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसमें ही ओपन जिम बनेगा। मल्टीपरपज हाल व रनिंग ट्रैक आदि बनाए जाएंगे। जिम्नास्टिक व कुश्ती के लिए भी अलग व्यवस्था होगी। 

प्रस्ताव के बाद मिलेगी धनराशि

शनिवार को तहसील व ब्लाक के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर स्टेडियम की जमीन की पैमाइश का कार्य किया। बाकायदा उसका नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। अब पूरा प्रस्ताव तैयार कर युवा कल्याण विभाग शासन से धनराशि की मांग करेगा।

वर्ल्‍ड कप फाइनल की सभी खबरें एक जगह पर पढ़ें।

चर्चा का केंद्र बना सहसपुर अलीनगर

विश्व कप में शमी का अभी तक प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसकी वजह से उनका गांव सहसपुर अलीनगर भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जनपद के हर शख्स की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ शमी की ही चर्चा है और फाइनल मैच को लेकर भी उत्सुकता है। प्रशासन ने उनके गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का फैसला किया है।

सीडीओ ने देखी थी 16 बीघा जमीन

बता दें कि बीते दिन सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने गांव का निरीक्षण किया था। इस बीच अधिकारियों ने उनको स्टेडियम के लिए चिह्नित की गई करीब 16 बीघा जमीन दिखाई थी। निरीक्षण के बाद सीडीओ ने मैदान पर अपनी मुहर लगा दी थी। साथ ही अधीनस्थों को जमीन की पैमाइश और तेजी के साथ काम कराने के निर्देश दिए थे।

युवा कल्याण विभाग स्टेडियम बनाएगा। इसमें ही ओपन जिम खुलेगा। रनिंग एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा। अन्य कार्य भी किए जाएंगे। एक स्टेडियम पर अधिकतम पांच करोड़ रुपये व्यय किए जा सकते हैं। इसलिए इतनी धनराशि का ही प्रस्ताव तैयार कराकर विभाग को सौंपा गया है। युवा कल्याण विभाग उसको शासन भेजकर धनराशि की मांग करेगा।

-अश्वनी कुमार मिश्र, सीडीओ।

मिनी स्टेडियम ये होंगे कार्य

मल्टीपरपज हाल, एंट्रेंस एवं पवेलियन स्टोर व इक्विपमेंट कक्ष, ऑफिस कक्ष, पब्लिक टॉयलेट, विद्युतीकरण, आंतरिक स्थल विकास कार्य, हैंडपंप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कैटिल कैचर, बाउंड्रीवाल, स्टेडियम तक सड़क निर्माण, दीमक रोधी उपचार, भूकंप रोधी उपचार, साल्टपीटर उपचार, अग्निरोधी व्यवस्था, सबमर्सिबल पंप, ओवरहैड टैंक आदि।

यह भी पढ़ें: World Cup Final 2023: इंडिया की जीत के लिए शमी की मां ने मांगी दुआ, गांव वाले बोले- आज रच दो इतिहास  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।