फिल्म पद्मावती के विरोध में योगी आदित्यनाथ के मंत्री चेतन चौहान
चेतन चौहान ने कहा कि इस फिल्म में इतिहास की सच्चाई को छिपाया गया है। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म विशेष जाति व संप्रदाय के लोगों की भावनाओं के खिलाफ है।
अमरोहा (जेएनएन)। अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज व योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान भी फिल्म प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान भी फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में खुलकर बैटिंग करने लगे हैं। वह कल अमरोहा में इस फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में खुलकर सामने आए हैं।
चेतन चौहान ने कहा कि इस फिल्म में इतिहास की सच्चाई को छिपाया गया है। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म विशेष जाति व संप्रदाय के लोगों की भावनाओं के खिलाफ है। फिल्म को रिलीज करने से पहले आपत्तिजनक सीन हटाए जाने चाहिए। यही देश व प्रदेश हित में होगा और लोगों की भावनाएं भी आहत नहीं होंगी।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने अमरोहा नगर और गजरौला में चुनावी सभाएं की। उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाकर 2019 की तैयारियों में जीजान से जुटने को कहा। चेतन चौहान ने कहा कि भाजपा की करनी-कथनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार जनहित में रिकॉडतोड़ काम कर रही है, कल तक लोग बिजली का इंतजार करते थे, लेकिन अब बिजली कम जलाते की सोचते है। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद बिजली नॉन स्टॉप रहेगी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने गजरौला में कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है।
यह भी पढ़ें: फिल्म पद्मावती की नायिका दीपिका का सिर कलम करने पर पांच करोड़ इनाम
फिल्म में मां पद्मिनी का अपमान
मेरठ। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने कहा कि इस फिल्म में इतिहास के साथ खिलवाड़ करते हुए अपनी दुकान चलाने के लिए मां पद्मिनी का अपमान किया है।
यह भी पढ़ें: तीन पूर्व विधायक सहित दो दर्जन नेता भाजपा में शामिलहाथरस। फिल्म पद्मावती के विरोध के दौरान राष्ट्रवादी प्रताप सेना के जिला प्रभारी निशांत चौहान ने बेतुका बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: शिवपाल ने माना-परिवार में बिखराव न होता तो अखिलेश ही होते सीएम