Move to Jagran APP

यूपी के औरेया में बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में गिरी, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

औरेया ज‍िले में शुक्रवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में जाकर पलट गई। सड़क हादसे में कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी पिता-पुत्र व पौत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 22 Nov 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, चार घायल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण टीम, औरैया। यूपी के औरेया ज‍िले में शुक्रवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में जाकर पलट गई। सड़क हादसे में कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी पिता-पुत्र व पौत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

कानपुर देहात थाना व कस्बा के मुहल्ला शास्त्री नगर निवासी 65 वर्षीय कृष्ण बिहारी, उनका 42 वर्षीय बेटा नीरज चतुर्वेदी, 12 वर्षीय पौत्र ऋषभ व नीरज की पत्नी अर्चना, आठ वर्षीय बेटा ऋषि कृष्ण बिहारी की पत्नी 60 वर्षीय पत्नी मधु, योगेश कुमार कार से रिश्तेदारी में तिलक समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे।

प‍िता-पुत्र और पौत्र की मौत

रसूलाबाद से कंचौसी जाते समय गंगा बाबा मंदिर व नदी पुल के बीच गलत दिशा में सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से जाकर कार टकरा गई। इसके बाद खड्ड में जाकर पलट गई। हादसे में कृष्ण बिहारी, बेटा नीरज, पौत्र ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण बिहारी की पत्नी, बहू, एक और पौत्र व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

दो द‍िन पहले ही खरीदी थी कार

जानकारी पर सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी भेज दिया गया। दो दिन पहले ही यह कार खरीदी गई थी। सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: कानपुर-सागर हाईवे पर कोहरा बना 'काल', रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत में दो की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।