मैनपुरी के ध्यानार्थ...) मां का इलाज कराने के नाम पर 1.82 लाख रुपये की ठगी
आंख मूंदकर किया गया विश्वास
By JagranEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 04:00 AM (IST)
मैनपुरी के ध्यानार्थ...) मां का इलाज कराने के नाम पर 1.82 लाख रुपये की ठगी
संसू, ऐरवाकटरा (औरैया): आंख मूंदकर किया गया विश्वास कभी-कभी मुश्किल में डाल देता है। कुछ ऐसा ही एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ किया। मामला ऐरवाकटरा थानांतर्गत कस्बा उमरैन का है। मैनपुरी जनपद निवासी युवक ने दो दोस्तों को साथ लेकर मां को बीमार बताया। इलाज कराने के लिए हाथ की चूड़ियां और अंगूठी सौ टका सोना बताकर बेचने को कहा। पीड़ित ने पहचान के तीन सर्राफ को यह सब 1.82 लाख रुपये में बिक्री कर दिया। 26 प्रतिशत सोना होने का पता चलने पर रकम मांगी गई तो टरकाना शुरू कर दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। एक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।अंगूठी व हाथ की चार चूड़ी वापस लेने के साथ रकम मांगने का बढ़ता दबाव देख उमरैन निवासी अंशुल पुत्र योगेश चन्द्र ने पूरा मामला पुलिस को बताया। मंगलवार को तहरीर दी। कहा कि गांव देईपुर निवासी शिवम पुत्र अखिलेश से उसकी दोस्ती है। सुदीप पुत्र गीतम सिंह और राहुल उर्फ नीटू निवासी गांव कत्तरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी के साथ वह छह जनवरी 2022 को मिलने आया था। मां की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए कहा की जेवर बिकवा दो। मिलने वाली रकम से इलाज करा लूंगा। दोस्ती निभाते हुए कस्बा निवासी सर्राफ शुभम कौशल पुत्र भोलेशंकर को चार चूड़ी व अंगूठी एक लाख 12 हजार रुपये में बेच दी। ब्रजेश चन्द्र पुत्र राज बहादुर और रिंकू पुत्र इंद्रपाल को 35-35 हजार में हाथ की चूड़ियों को बिक्री कर दिया। जरूरत पर परख कराई गई तो 26 प्रतिशत ही सोना निकला। ऐरवाकटरा थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तीनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एक को हिरासत में लिया गया है। जल्द वारदात का राजफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।