Move to Jagran APP

'तुम पहले जाओ बाद में मैं आऊंगी', इतना सुनते ही युवक ने उठाया ऐसा कदम- कमरे में जाकर...

पिता रामबक्स गांव में चल रही भागवत सुनने गए थे। अंशुल ने पत्नी से घर चलने के लिए कहा। इसपर पत्नी ने पिता के आने के बाद चलने के लिए बोला तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी के गर्दन में पड़े दुपट्टा को छीनकर एक कमरे में अपने को बंद कर लिया। काफी देर पत्नी ने शोर मचाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:23 PM (IST)
Hero Image
पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
जागरण संवाददाता, ओरैया। दोपहर को एक युवक अपनी ससुराल पहुंचा। वहा पत्नी अकेली थी। उसने पत्नी से चलने के लिए कहा, तो उसने पिता के आने के बाद साथ चलने की बात कही। कहासुनी के बाद पत्नी की गर्दन में पड़े दुपट्टे को छीन कर कमरे में जाकर फंदे से लटक कर जान दे दी। जांच के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतार लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस स्वजन को घटना की जानकारी दी है।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

अजीतमल के गोपालपुर अड्डा ब्योरा निवासी ओम प्रकाश का 26 वर्षीय बेटा अंशुल अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। वहीं उसने अयाना के गांव अनुद्धनगर बबाइन निवासी पूजा से करीब डेढ़ वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी। कई दिनों से पत्नी मायके में थी। सोमवार करीब तीन बजे वह शराब के नशे में ससुराल पहुंचा। घर पत्नी अकेली थी।

घर चलने को लेकर दोनों में हुई कहासुनी 

पिता रामबक्स गांव में चल रही भागवत सुनने गए थे। अंशुल ने पत्नी से घर चलने के लिए कहा। इसपर पत्नी ने पिता के आने के बाद चलने के लिए बोला, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी के गर्दन में पड़े दुपट्टा को छीनकर एक कमरे में अपने को बंद कर लिया।

काफी देर पत्नी ने शोर मचाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा। जानकारी पर आसपास के लोग, पिता व पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजे का कुंडा तोड़कर अंदर गए तो अंशुल फंदे से लटका मिला। छानबीन के बाद शव काे नीचे उतार लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आंखों में मिर्च झोंक बैंक मित्र से 1.86 लाख की लूट

हमीरपुर। हमीरपुर मौदहा के इंडियन बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे बैंक मित्र से अज्ञात बाइक सवार तीन लुटेरों ने 1.86 लाख रुपये की लूट कर ली। पीड़ित ने बताया कि सामने से आ रहे हेलमेट लगाए बाइक सवारों ने उसके आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और तमंचे की बल पर बैग से पूरे पैसे लेकर भाग निकले।

छिमौली गांव निवासी रमेशचंद्र निषाद ने कोतवाली में दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि सोमवार शाम चार बजे वह अपने साथी गयादीन के साथ इंडियन बैंक शाखा से रुपये निकालकर गांव की ओर आ रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दोनों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।