शहर के बीचों-बीच चल रहा था काला धंधा, छापेमारी में पुलिस ने इंटरलॉकिंग खोलकर देखा तो उड़ गए होश
औरैया जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पछैया बस्ती में छापेमारी की और लगभग 300 लीटर लहन और 25 लीटर शराब बरामद की। शराब बनाने का काम शहर के बीचों-बीच चल रहा था लेकिन आरोपी छापेमारी से पहले ही फरार हो गए थे। आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, औरैया। आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने पछैया बस्ती में छापेमारी की। करीब एक घंटे तक चला तलाशी अभियान में पुलिस ने इंटरलॉकिंग सड़क के नीचे से करीब तीन सौ लीटर लहन बरामद की और उसे नष्ट कर दिया। वहीं, झाड़ियों में 25 लीटर शराब बरामद की गई है। हालांकि, छापेमारी के पहले आरोपी फरार हो गए।
शहर के बीचों-बीच चल रहा था काम
सालों से शहर की पछैया बस्ती में कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा है। आबकारी व पुलिस की टीम ने कई बार छापेमारी कर शराब बरामद की और वहां मिले लहन को नष्ट कर दिया। फिर वहां शराब बनने का काम नहीं बंद हुआ।
बड़ी बात यह है कि शहर के बीचों-बीच यह काम चल रहा, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान तक नहीं दिया गया। अभी हाल में जनपद में एसपी अभिजीत आर शंकर ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें मामले की जानकारी दी गई।
एसपी के निर्देश पर शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से बस्ती में छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगने पर आरोपी मौके से भाग गए। करीब एक घंटे चली छापेमारी में टीम ने इंटरलॉकिंग सड़क को उखाड़ कर उसके नीचे से करीब तीन सौ लीटर लहन बरामद कर नष्ट कर दिया गया। इसी दौरान टीम को झाड़ियों के बीच एक कैन में 25 लीटर शराब भी बरामद हुई।
आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यह भी पढ़ें: 'अंकल सवा घंटे तक करते रहे गलत हरकत', उस रात हमसफर क्लोन एक्सप्रेस में क्या हुआ था... पीड़िता ने बताया सबकुछ
यह भी पढ़ें: यूपी में Swine Flu से मौत का सिलसिला शुरू, खौफजदा लोग; डॉक्टरों ने कहा- चार लक्षणों को कभी मत करना नजरअंदाज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।