ॐ नमः शिवाय:::: हनुमानगढ़ी मंदिर
भगवान शिव का परिवार गांव उमरी स्थित
By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 05:45 PM (IST)
ॐ नमः शिवाय:::: हनुमानगढ़ी मंदिर
जागरण संवाददाता, औरैया: भगवान शिव का परिवार गांव उमरी स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में स्थापित है। प्राचीन धरोहर के साथ आस्था का प्रतीक है। यहां भगवान शिव के दर्शन करने और मंदिर की बनावट को देखने भक्त पहुंचते हैं। श्रावण माह के अतिरिक्त वर्ष भर मां, बहनें व पुरुष शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। अन्य मंदिरों की तरह ही यह सिद्धपीठ है। प्रत्येक सोमवार को यहां पर भक्तों की भीड़ रहती है। इटावा, कानपुर देहात, कन्नौज व जालौन सहित अन्य जनपदों से भक्त आते हैं। अटूट श्रद्धा का केंद्र है।-----इतिहास
मंदिर में स्थापित शिवलिंग 100 वर्ष पुराना बताया जाता है। यहां पर नर्वदा नदी से लाए गए शिवलिंग की स्थापना की गई है। शिव परिवार के अलावा हनुमानजी आदि देव भी स्थापित हैं। परिसर में 50 से ज्यादा छोटे-बड़े वृक्ष हैं।
-----------------विशेषताएंमंदिर में पहुंचकर भक्तों को शांति का अनुभव होता है। मंदिर के बाहरी परकोटे पर भी देवताओं की सुंदर मूर्तियां हैं। दूर-दराज से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं। -----------------मंदिर की व्यवस्था गांव की जनता के सहयोग से हो रही है। पेयजल आपूर्ति की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। मंदिर को साफ सुथरा रखने में भी यहां के शिव भक्तों का भरपूर सहयोग रहता है।रमेश तिवारी, पुजारी----------------हजारों शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है। भोले नाथ की कृपा हमेशा सभी पर रहती है। कोई भक्त विमुख नहीं हुआ। वह कई वर्षों से शिव की आराधना कर रहे हैं। -आशुतोष, भक्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।