Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीमेंट सरिया के दाम बढ़े, खाद्य तेल और दालों में रही नरमी

रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली

By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 04:00 AM (IST)
Hero Image
सीमेंट सरिया के दाम बढ़े, खाद्य तेल और दालों में रही नरमी

सीमेंट सरिया के दाम बढ़े, खाद्य तेल और दालों में रही नरमी

जागरण संवाददाता, औरैया: रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कीमतों की तुलना वर्तमान से की जाए तो पूरा एक साल उतार चढ़ाव भरा रहा हैं। कुछ वस्तुओं के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्धारित होते हैं। तो वहीं मांग व पूर्ति का सिद्धांत भी बाजार भाव को प्रभावित करता है। उत्पादन कम होने पर दामों में वृद्धि होती हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा कुछ वस्तुओं में नरमी तो कई चीजों के दाम में वृद्धि देखने को मिली हैं।

आलू आढ़ती गनेश प्रसाद का कहना है कि 2020 में आलू में तेजी आई थी। 2021 व 2022 में कोई खास अंतर नहीं है। प्याज के भाव में पिछले साल की अपेक्षा गिरावट देखी जा रही है। आम आदमी की जरूरत गेहूं के दामों में करीब 500 प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई हैं। हर रसोई में पहुंचने वाली दालों व खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा अंतर ज्यादा अंतर नहीं हुआ हैं। दूध के आधा किलो के पैकेट पिछले वर्ष की अपेक्षा तीन रुपये वृद्धि हुई हैं। किराना दुकानदार चंद्र प्रकाश ने बताया कि जुलाई 2021 में उर्द की दाल के दाम आसमान छू रहे हैं जो इस साल घटे हैं। चना, अरहर, मूंग की दाल की कीमतें लगभग पिछले साल की तरह ही हैं। इधर, खाद्य तेल थोक विक्रेता अंकित विश्नोई बताते हैं कि पिछले वर्ष की अपेक्षा रिफाइंड में 30-35 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई हैं। जल्द ही 10 रुपये और गिरावट आने के कयास लगाए जा रहे हैं। सरिया विक्रेता प्रदीप कुमार ने बताया कि इस समय सरिया की कीमत 6500 रुपये प्रति क्विंटल है। एक्पोर्ट बंद होने की वजह से मई में 8200 रुपये तक दाम पहुंच गए थे। जबकि पिछले साल इसकी कीमत 5200 रुपये प्रति क्विंटल था। सीमेंट के दाम पिछली साल की अपेक्षा बढ़े हैं। लेकिन जुलाई से अगस्त 10 रुपये प्रति बोरी दाम घटे हैं।

सामग्री - जुलाई 2021 - जुलाई 2022 अगस्त 2022

रिफाइंड- 160-175 - 145-155 - 150-160 रुपये प्रति लीटर

सरसों तेल - 190-200 - 170-180 - 150-160 रुपये प्रति किग्रा

अरहर की दाल - 90-100 90 110-120

उर्द - 150-170 - 110 110-130

मूंग - 80 - 80 70-80

चना - 65 - 65 65

वाशिंग पाउडर - 60-70 60 70

गेहूं - 1600-1800 - 2350 2340 रुपये प्रति क्विंटल

दूध - 29 - 32 34 रुपये प्रति आधा लीटर

सरिया - 5200 - 6500 6500 रुपये प्रति क्विंटल

सीमेंट - 350 - 390 380-370 रुपये प्रति बोरी

शीतल पेय 40-50 - 45-55 45-55 रुपये प्रति लीटर

(नोट- खुदरा बाजार के दुकानदारों के अनुसार कीमतों की दर।)

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें