Move to Jagran APP

आयुष्मान योजना से लाभांवित होंगे हजारों स्वास्थ्य कर्मी

जिले की सभी आशासंगिनी व उनके

By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2022 07:17 PM (IST)
Hero Image
आयुष्मान योजना से लाभांवित होंगे हजारों स्वास्थ्य कर्मी

आयुष्मान योजना से लाभांवित होंगे हजारों स्वास्थ्य कर्मी

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले की सभी आशा,संगिनी व उनके परिवार को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने पत्र जारी किया है।

योजना से जिले की 1265 आशा कार्यकर्ता, 60 संगिनी कार्यरत हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत उक्त स्वास्थ्य कर्मी व उनके परिवार को पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। निर्धारित प्रारूप पर डाटा संकलन के बाद लाभार्थी परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जोड़कर शासनादेश जारी किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक के स्तर से संपूर्ण विवरण के साथ सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। नोडल और एसीएमओ डा. शलभ मोहन ने बताया कि जिले में पहले से ही लगभग 8293 लाख लाभार्थी को लाभ मिला है।

------------------

इन बीमारियों में उपचार

मातृ स्वास्थ्य और सी-सेक्शन व उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी ,किडनी, लीवर, घुटना प्रत्यारोपण आदि प्रमुख बीमारियां।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।