Move to Jagran APP

UP News: भीषण जाम से जूझते रहे लोग, आउटर पर खड़ी रहीं वंदे भारत समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनें

औरैया में भाई दूज के त्योहार पर बाजारों में भारी भीड़ के कारण रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लग गया। बूम न खुलने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई ट्रेनें भी रुक गईं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार किया। पुलिस और रेलवे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।

By vivek sikarwar Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:40 AM (IST)
Hero Image
जाम खुलने का इंतजार करते लोग (फोटो - जागरण)
संवाद सूत्र, औरैया। भाई दूज के त्योहार पर बाजार में अधिक भीड़ रही। रेलवे क्रासिंग 13-बी समय से न खुलने पर क्रासिंग के दोनों तरफ सुबह से भीषण जाम लग गया। बूम खुलते ही वाहनों का निकलना शुरू हो गया।

लंबा जाम के चलते बूम बंद न होने पर आउटर सिग्नल पर बनारस से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 15 मिनट, मुज्जफरनगर आनंद बिहार एक्सप्रेस, डाउन में स्पेशल पार्सल रैक, आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस करीब 15 मिनट खड़ी रहीं।

रेलवे कर्मी व आरपीएफ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बूम बंद कराकर ट्रेनों को रवाना कराया। रविवार को क्रासिंग के दोनों तरफ सुबह से वाहनों का जाम लगना शुरू हुआ। सुबह 8.30 पर क्रासिंग बंद हुई और एक घंटे बाद करीब सुबह 9:30 बजे क्रासिंग खुली। इस दौरान लंबा जाम लगा रहा। करीब 11.05 बजे ट्रेनों का आवागमन का समय हो गया। लेकिन क्रासिंग में जाम लग गया और बूम बंद नहीं हो सका।

इस दौरान आउटर पर बनारस से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 15 मिनट खड़ी रही। स्टेशन मास्टर हरिंदर चौधरी ने क्रासिंग पर पहुंचकर पुलिस व रेलवे कर्मियों द्वारा बड़ी मुश्किल से बूम बंद कराया। जिसके बाद गंतव्य के लिए ट्रेन रवाना हुईं। फिर ट्रेन के आवागमन को लेकर दोपहर 12 बजे बूम बंद हुआ और दोपहर 12:44 बजे पर खुला। इसके बाद दोपहर 12:53 बजे फिर क्रासिंग बंद हुई।

दिनभर हरीगंज बाजार, फफूंद रोड, प्रेम नगर, सराय बाजार थाना रोड तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। नहर पुल से लोहा मंडी नहर बाजार, पुराना अछल्दा बिधूना मार्ग पर भी करीब चार घंटे भीषण जाम लगा रहा। कस्बा प्रभारी अनिलेश कुमार, उपनिरीक्षक बृजेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार व प्रवेंद्र कुमार जाम खुलवाने में जुटे रहे।

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गईं ट्रेनें

लंबे समय तक जाम लगा रहने से क्रासिंग बंद रही। बूम न खुलने पर कई बाइक चालक व पैदल रेलवे ट्रैक पर कर जान जोखिम में डालकर निकलते रहे। इस दौरान ट्रैक पर आ रहीं ट्रेनों को चालकों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए रोका। जिसमें डाउन में दिल्ली हावड़ा चंडीगढ़ एक्सप्रेस और अप में गोमती एक्सप्रेस 10 मिनट आउटर पर खड़ी रहीं। ट्रेनें रुकने की सूचना पर रेलवे कर्मी व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची।

दिनभर जाम से जूझते रहे राहगीर, पुलिस दिखी बेबस

बिधूना: भैया दूज पर बाजारों में काफी भीड़ रही। त्योहार पर लगे भीषण जाम के चलते भगत सिंह चौराहे से किशनी रोड व भरथना रोड पर छोटे व बड़े वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं। पूरे दिन लोग जाम से जूझते रहे। कहीं भाई तिलक कराने अपनी बहन के यहां जा रहे थे। तो कही बहनें भाइयों के घर को निकलीं। जाम के चलते भाई बहनों को एक दूसरे के घर पहुंचने में घंटों लग गए। अन्य राहगीर भी जाम में फंसे रहे।

बाइक व अन्य छोटे वाहन आसपास की संकरी गलियों से निकलते रहे। लेकिन बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक व कोतवाली पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिली। जाम खुलवाने में पुलिस बेबस नजर आई।

इसे भी पढ़ें: यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक, प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बूंदाबांदी के आसार; पढ़ें मौसम अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।