Move to Jagran APP

महिला पुलिसकर्मी कई दिन से थी गैरहाजिर, फोन बजा तो आवाज आई- हैलो मैं SP चारू निगम बोल रही हूं; इसके बाद हो गया हजारों का नुकसान

दिबियापुर थाने में तैनात महिला आरक्षी श्रृद्धा देवी बीमारी के कारण अनुपस्थित चल रही है। आरक्षी के पास आठ मई को उसके मोबाइल फोन का काल आई। दूसरी तरफ से एक महिला की आवाज थी। उसने अपने को एसपी चारू निगम बताया और अनुपस्थिति का कारण पूछा। इसके बाद सस्पेंशन लेटर बनाने की धमकी थी। महिला सिपाही से बैक खाता ब्लाक होने की बात कही।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 17 May 2024 05:01 PM (IST)
Hero Image
UP Police : 'हैलो, मैं एसपी चारू नियम बोल रही हूं'

जागरण संवाददाता, ओरैया : हैलो मैं एसपी चारू निगम बोल रही हूं... अनुपस्थिति का कारण पूछ सस्पेंशन लेटर बनाने की धमकी देते हुए एक महिला आरक्षी से 32.9 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीमारी की वजह से अनुपस्थित चल रही महिला आरक्षी

यह भी पढ़ें : 'लोक-परलोक को सुधारने के लिए कमल को दीजिए वोट' अयोध्या में सीएम योगी ने की जनता से अपील

दिबियापुर थाने में तैनात महिला आरक्षी श्रृद्धा देवी बीमारी के कारण अनुपस्थित चल रही है। आरक्षी के पास आठ मई को उसके मोबाइल फोन का काल आई। दूसरी तरफ से एक महिला की आवाज थी। उसने अपने को एसपी चारू निगम बताया और अनुपस्थिति का कारण पूछा। इसके बाद सस्पेंशन लेटर बनाने की धमकी थी। महिला सिपाही से बैक खाता ब्लाक होने की बात कही। इतनी बात में महिला सिपाही डर से उसकी बातों में आ गई।

इसके बाद महिला ने पूरा वेतन निकलवाने की बात कही। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उसने तीन बार में 32.9 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। कुछ देर बाद ठग की दोबारा काल आई रुपये की मांग की। इसपर महिला आरक्षी को शक हो गया। अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : 'यह मत समझिए मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं अमेठी का हूं और रहूंगा'...राहुल ने अमेठी पहुंचकर क्यों कही यह बात?

पुलिस की जांच में आरोपित कन्नौज जनपद थाना तालग्राम के गांव चांदापुर निवासी आकाश सिंह का नाम सामने आया है। बताया गया कि कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसने फर्जी सिम निकलवाई थी। इसके बाद महिला की आवाज निकाल कर अपने को अधिकारी बताकर कई लोगों से ठगी कर चुका है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।