'राम मंदिर में 16-17 नवंबर को होगी हिंसा', पन्नू की धमकी के बाद अयोध्या में अलर्ट, बढ़ाई गई सतर्कता
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि राम मंदिर में 16 व 17 नवंबर को हिंसा होगी। आतंकी पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। पन्नू की धमकी के बाद रामनगरी में निगरानी बढ़ा दी गई है। राम मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद रामनगरी में निगरानी बढ़ा दी गई है। पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि राम मंदिर में 16 व 17 नवंबर को हिंसा होगी। आतंकी पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस धमकी के बाद यहां राम मंदिर से लेकर संपूर्ण रामनगरी में सतर्कता घेरा और सघन कर दिया गया है।
वर्तमान में कार्तिक मेला चल रहा है। इसे लेकर रामनगरी में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था हाईअलर्ट है। सुरक्षा तंत्र के अधिकारियों के अनुसार इस बार परिक्रमा में पिछले वर्षों से काफी अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। मेले को लेकर चल रहे उत्साह के बीच पन्नू की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
डीजीपी ने दिए निर्देश, आईजी-एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
पन्नू की धमकी का प्रकरण सामने आने के बाद अधिकारियों ने अंदर ही अंदर रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सतर्क बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने भी इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। आईजी प्रवीण कुमार एवं एसएसपी राजरकन नय्यर ने रामनगरी के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। राम मंदिर परिसर में भी अतिरिक्त निगरानी के प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों एवं एजेंसियां परिसर में अलर्ट पर हैं।राम मंदिर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग बढ़ाई गई
राम मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामनगरी की सुरक्षा पहले ही सुदृढ़ है। हाई सिक्योरिटी जोन में आने वाले इस क्षेत्र में कई सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहती हैं। पन्नू की धमकी सहित, जब कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में आते हैं तो सुरक्षा बढ़ाई जाती है। राम मंदिर सहित संपूर्ण रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। यहां तैनात पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल एवं विशेष सुरक्षा बल के जवान हर विपरीत परिस्थितियों से निपटने में दक्ष हैं।बता दें, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है कि राम मंदिर में 16 व 17 नवंबर को हिंसा होगी। आतंकी पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है।यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के निर्माण की गति फिर होगी तेज, बढ़ाई जाएगी श्रमिकों की संख्या
यह भी पढ़ें: Ram Mandir के पांचों शिखर कलशों को स्वर्ण मंडित करने की तैयारी, बढ़ेगा मंदिर का सौंदर्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।