'जय श्री राम'..., फैजाबाद सांसद के शपथ लेने के लिए उठते ही राममय हुआ सदन, संविधान जिंदाबाद रहने के लगाए नारे
18वीं लोकसभा के संसद सत्र के दूसरे दिन फैजाबाद से अवधेश प्रसाद ने सांसद के रूप में शपथ लिया। आज मंगलवार को भाजपा की हेमा मालिनी रवि किशन कांग्रेस के राहुल समेत तमाम नेताओं ने सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की। इस दौरान जहां किसी के नारे ने संसद में हंगामा किया तो किसी ने पूरे सदन का माहौल बदल दिया...
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। 18वीं लोकसभा सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र के पहले दिन सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। आज संसद सत्र का दूसरा दिन था, जो सांसद बच गए थे उन्होंने शपथ ली। आज मंगलवार को भाजपा की हेमा मालिनी, रवि किशन, कांग्रेस के राहुल समेत तमाम नेताओं ने सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की। इस दौरान जहां किसी के नारे ने संसद में हंगामा किया तो किसी ने वाहवाही लूटी।
18वीं लोकसभा के संसद सत्र के दूसरे दिन अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद से सांसद के रूप में शपथ लिया। उसके बाद उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव अमर रहे, अखिलेश यादव जिंदाबाद व आंबेडकर साहब का संविधान जिंदाबाद जैसे नारे लगाए। जैसे ही फैजाबाद सांसद शपथ लेने के लिए उठे पूरा सदन 'जय श्री राम' के आह्वान से गूंज उठा।
फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के शपथ के लिए उठते ही 'जय श्री राम' के आह्वान से गूंजा संसद#Ayodhya #rammandir #SP #UPNews pic.twitter.com/sxYCujF9Rm
— Riya Pandey (@pandeyriya0607) June 25, 2024
अयोध्या को लेकर बताया एजेंडा
बीते दिन सदन के बाहर फैजाबाद सांसद ने अयोध्या के मतदाताओं को देवतुल्य बताते हुए कहा था कि मैं फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। साथ ही अयोध्या को लेकर अपने एजेंडे पर बातचीत की।यह भी पढ़ें- 'प्रभु श्रीराम की मर्यादा…', संसद सत्र में पहुंचे सपा सांसद ने अयोध्या को लेकर बता दिया अपना एजेंडा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।