Move to Jagran APP

रामनगरी में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; यहां जानें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

रामनगरी अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा शनिवार शाम से शुरू होगी। परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही यातायात डायवर्जन प्लान भी जारी किया है। प्लान के अनुसार जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों पर पाबंदियां लागू नहीं होंगी। अन्य गाड़ियों को दूसरे रूट से डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्जन प्लान रविवार यानी कि 10 नवंबर को शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 09 Nov 2024 05:47 PM (IST)
Hero Image
अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर लागू किया गया रूट डायवर्जन। (जागरण तस्वीर)
संवाद सूत्र, अयोध्या। अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा शनिवार को दोपहर बाद से शुरू होगी। इसे लेकर सुरक्षा के तो सुदृढ़ प्रबंध किए गए हैं, वहीं यातायात डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन पाबंदियों से मुक्त रहेंगे। शनिवार को दोपहर 12 बजे से डायवर्जन लागू कर दिया गया है, जो रविवार को शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

परिक्रमा की तैयारी को लेकर एसएसपी राजकरन नय्यर ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जल पुलिस के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि शुक्रवार को ही फोर्स की ब्रीफिंग कर सुरक्षा कर्मियों को उनके दायित्व से अवगत करा दिया गया था।

मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर के लिए डायवर्जन

  • कानपुर से आने वाले वाहनों को कानुपर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बस्ती / गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बस्ती / गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • सीतापुर व शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • गोंडा/बलरामपुर से अयोध्या होकर लखनऊ/बाराबंकी जाने वाले वाहनों को गोंडा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • प्रयागराज / सुलतानपुर से अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अंबेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • अंबेडकनगर से अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अंबेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • आजमगढ़, अंबेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से दोस्तपुर (सुलतानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जाएगा।
  • गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों का कलवारी, टांडा (अंबेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर डायवर्जन किया जाएगा।
  • बहाराइच से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबाद होकर अपने गंतव्य को जाएंगे, क्योंकि रामनगर बाराबंकी में मरकामऊ का पुल छतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है।
इसे भी पढ़ें- निरंतर आकार पाता जा रहा राम मंदिर का मुख्य शिखर, दिवाली पर भी हुआ निर्माण; कुबेर टीला भी निखरा

जिले के भीतर का डायवर्जन प्लान कुछ इस प्रकार है-

  • अंबेडकरनगर गोसाईंगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहन गोसाईंगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुलतानपुर रोड होकर आवागमन करेंगे।
  • टांडा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलंदर होकर सुलतानपुर रोड पर जाएंगे।
  • देवकाली बाइपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • सआदतगंज बूथ नंबर एक से सआदतगंज हनुमानगढ़ी व रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुदड़ी बाजार चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • जालपा चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • साकेत पेट्रोल पंप से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा / बूथ नंबर- चार की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • लकडमंडी चौराहा से लता चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाइपास मार्ग का प्रयोग करेगें।
  • अंबेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुलतानपुर रोड पूराकलंदर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Update: दिसंबर तक बन जाएंगी राम मंदिर की सभी मूर्तियां, जयपुर में हो रहा निर्माण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।