Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में आज नहीं होगी शाम, सूर्यास्त के साथ ही जलेंगे 25 लाख दीए… योगी करेंगे राम का स्वागत
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 28 लाख दीयों को संयोजित किया गया है जिनमें से 25 लाख प्रज्वलित दीयों का विश्व कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को दीपोत्सव में शामिल होंगे। सूर्यास्त के साथ दीयों को प्रज्वलित किया जाएगा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। दीपोत्सव के पिछले कीर्तिमान को भंग करने की तैयारियां मंगलवार को पूर्ण हो गईं। बुधवार को इन तैयारियों को कसौटी पर कसा जाएगा। रामकी पैड़ी, भजन संध्या स्थल व चौधरी चरण सिंह घाट पर 28 लाख दीयों को संयोजित किया गया। इनमें से 25 लाख प्रज्वलित दीयों का विश्व कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सूर्यास्त के साथ जलाए जाएंगे दीए
सूर्यास्त के साथ दीयों को प्रज्वलित करने का क्रम आरंभ होगा। मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के कंसल्टेंट निश्चल बरोट की अगुवाई में देर शाम तक 55 घाटों पर संयोजित किए गए दीयों की गणना होती रही।
बुधवार को दीपोत्सव के दिन दीयों में तेल भरने के लिए एक लीटर वाली सरसों के तेल की बोतल स्वयं सेवकों को उपलब्ध कराई जाएगी। घाट पर तेल नहीं गिरे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। तेल की बोतल खाली होने के बाद उसी गत्ते में वापस सुरक्षित रखी जाएगी।
बाती पर लगाया जाएगा कपूर
दीयों में तेल डालने के पश्चात बाती के अग्र भाग पर कपूर का पाउडर लगेगा। इससे स्वयंसेवकों को दीये प्रज्ज्वलित करने में आसानी होगी। प्रत्येक घाट पर दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए कैंडल, माचिस व डंडे लगी मोमबत्ती दीयों की संख्या के अनुपात में समन्वयकों व घाट प्रभारी को उपलब्ध कराई जाएगी।बिना परिचय पत्र रामकी पैड़ी पर प्रवेश नहीं
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संतशरण मिश्र ने बताया कि बिना परिचय पत्र रामकी पैड़ी पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बुधवार को सुबह 10 बजे से दीयों में बाती लगाने व तेल भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। विवि के मीडिया प्रभारी डा. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीयों को प्रज्ज्वलित करने वाले स्वयंसेवकों, समन्वयकों को ऐसे सूती कपड़े पहनने का निर्देश दिया गया है, जो ढीले नहीं हों।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।