UPPCL: यूपी के इस मंडल में 33 हजार से ज्यादा किसान मुफ्त बिजली योजना से रह गए वंचित, यह है बड़ी वजह
अयोध्या मंडल के 33176 किसान प्रदेश की योगी सरकार की मुफ्त बिजली बिल योजना से वंचित रह गए हैं। तीन बार तिथि बढ़ने के बावजूद इनका पंजीकरण नहीं हो सका। अब तिथि बढ़ने पर ही उन्हें लाभ मिल सकेगा। मंडल के अयोध्या जिले में सबसे ज्यादा 10 464 किसानों का पंजीकरण नहीं हो पाया है। यहां कुल 15097 किसान पात्र मिले थे।
लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। यह पावर कारपोरेशन के अफसरों की अकर्मण्यता का हश्र है या किसानों की अनभिज्ञता का परिणाम। अयोध्या मंडल के 33,176 किसान प्रदेश की योगी सरकार की मुफ्त बिजली बिल योजना से वंचित रह गए हैं। तीन बार तिथि बढ़ने के बावजूद इनका पंजीकरण नहीं हो सका। अब तिथि बढ़ने पर ही उन्हें लाभ मिल सकेगा। उधर, नलकूप के बिजली बिल के रूप में किसानों पर मंडल में लगभग एक अरब 20 करोड़ 76 हजार रुपये बाकी हैं। निगम की ओर से किसानों की अरुचि का कारण बकाया बिजली बिल ही बताया जा रहा है।
गत वर्ष योगी सरकार ने निर्णय लेते हुए प्रदेश के समस्त नलकूप संचालक किसानों का बिजली बिल माफ कर दिया है। प्रदेश सरकार के स्तर से किसान मुफ्त बिजली योजना संचालित की जा रही है। योजनांतर्गत मार्च 2023 तक का नलकूप का बकाया बिल जमा करके पंजीकरण कराने वाले किसानों को चालू वित्तीय वर्ष में मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसका लाभ एक अप्रैल 2023 से दिया जा रहा है, लेकिन उन्हीं किसानों को जो मार्च 2023 से पूर्व का समस्त बकाया जमा करके पंजीकरण करा लेंगे। राज्य सरकार ने एक-एक महीने करके योजना की तिथि तीन बार बढ़ाई, लेकिन किसान अरुचि दिखाते रहे। विभागीय अधिकारी बताते हैं, अधिसंख्य उन्हीं किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिनका बिल कम बाकी था। बीती 31 अक्टूबर को योजना की तिथि बीत जाने के कारण अब प्रतीक्षा की जा रही है।
अयोध्या जिले में सर्वाधिक किसान रह गए वंचित
मंडल के अयोध्या जिले में सबसे ज्यादा 10, 464 किसानों का पंजीकरण नहीं हो पाया है। यहां कुल 15,097 किसान पात्र मिले थे। इनमें से 4,633 ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। अंबेडकरनगर जिले में कुल 8,388 किसानों में से 2,180 ने, बाराबंकी में 5,279 में 1,778 ने, अमेठी में 5,039 में से 1,102 किसान और सुलतानपुर में 11,410 में से 2,344 किसानों ने मुफ्त बिजली योजना के लाभ के लिए पंजीकरण कराया है।नलकूप का सबसे ज्यादा बकाया सुलतानपुर में
अयोध्या मंडल में किसानों पर नलकूप के बिजली बिल के रूप में 120.76 करोड़ रुपये बकाया हैं। यह धनराशि मार्च 2023 तक की बताई जा रही है। इसके बाद का बिजली बिल प्रदेश सरकार ने माफ कर दिया है। मंडल में किसानों पर कुल 134.94 करोड़ बकाया थे। 28 अक्टूबर तक 14.17 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। बकाया धनराशि में सर्वाधिक सुलतानपुर जिले में 32.34 करोड़ रुपये हैं। यहां 35.38 करोड़ रुपये में से 3.04 करोड़ ही जमा हुए।
इसी तरह अयोध्या जिले में 32.14 करोड़ में से 4.39 करोड़ रुपये, अंबेडकरनगर में 34.85 में से 3.03 करोड़, अमेठी में 16.86 में से 1.60 करोड़ और बाराबंकी में 15.71 करोड़ में से 2.11 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
यह भी पढ़ें: UPPCL : यूपी के इस जिले में आज से पांच दिन बाधित रहेगी बिजली सप्लाई, सुबह 11 बजे ही निपटा लें सारे काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।