अयोध्या गैंगरेप केस: SO व चौकी प्रभारी निलंबित, CM Yogi ने DGP को दिए निर्देश- कोई भी अपराधी बचने न पाए
अयोध्या दुष्कर्म प्रकरण में एसओ व चौकी प्रभारी निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सीएम योगी ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि इस प्रकरण में कोई भी अपराधी बचने न पाए। सीएम ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की। पीड़ित परिवार को लेकर सीएम आवास पहुंचे बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान ने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही है।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्त को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर पीड़ित परिवार से मिले और आर्थिक सहायता व कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताया जा रहा है कि सात अगस्त को मुख्यमंत्री खुद पीड़िता से मिलने आ सकते हैं। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि इस प्रकरण में कोई भी अपराधी बचने न पाए। योगी ने गुरुवार को विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सदन में भी इस घटना के संदर्भ में आरोपित सपा नेता मोईद खान का जिक्र किया था।
पीड़ित परिवार को लेकर सीएम आवास पहुंचे बीकापुर विधायक डा.अमित सिंह चौहान ने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही है। आरोपित मोईद ने कई जमीनों पर कब्जा कर रखा है। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मोईद खान ने 12 वर्षीय किशोरी को बेकरी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बाद में नौकर के साथ मिलकर दुष्कर्म किया।
इस दौरान वीडियो बनाए और धमकी देते हुए पीड़िता को चुप करा दिया। जब पीड़िता को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तब उसने घर वालों को बताया। इसके बाद 30 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित की संपत्ति की जांच प्रारंभ हो गई है। पता चला है कि उसकी बेकरी भी सरकारी भूमि पर बनाई गई है। इस संवेदनशील मुद्दे पर भाजपा आक्रामक है, तो सपा ने चुप्पी साध रखी है।
सपा ने अभी तक नहीं लिया को एक्शन
सपा ने आरोपित पार्टी के नगर अध्यक्ष मोईद खान पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। दो दिन पहले सपा सांसद अवधेश प्रसाद तो इस प्रकरण से अनभिज्ञता ही व्यक्त कर दी थी। भाजपा नेताओं का आरोप है कि मोईद सांसद का करीबी है। वह वर्ष 2012 में सांप्रदायिक उपद्रव के दौरान हुई हत्या में भी आरोपी है। यह भी आरोप है कि मोईद ने क्षेत्र की कई लड़कियों को धमका कर और लालच देकर शारीरिक शोषण किया है।
सपा विधायक अभय सिंह पीड़िता से मिलने महिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़िता पिछड़े वर्ग से आती है, जो पीडीए का अंग है। पीडीए का नारा लगाने वाला कोई भी नेता व कार्यकर्ता पीड़िता के साथ नहीं दिख रहा है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने भी पीड़िता का हाल जाना।ये भी पढ़ें - अयोध्या गैंगरेप केस: लखनऊ में CM Yogi से मिली पीड़िता की मां, मुख्यमंत्री ने कहा- सपा नेता पर होगी कड़ी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।