Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Temple: रामनगरी में रामकथा कहने लगा हाईवे, लगाई गई अंगद की प्रत‍िमा; भगवान राम-लक्ष्मण के भी होंगे दर्शन

Ayodhya Ram Temple नगर की सीमा सआदतगंज से लेकर रामनगरी तक 12 किलोमीटर लंबा हाईवे मानो रामकथा कह रहा है। हाईवे के छह फ्लाइओवर व पांच अंडरपासों को भी सज्जित किया गया है। हाईवे पर 16 व पांच अंडर पास पर फव्वारा एवं भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान अंगद सहित ऋषियों एवं राम के अन्य सहयोगियों की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

By Ravi Srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 27 Dec 2023 05:12 PM (IST)
Hero Image
हाईवे पर लगी अंगद की प्रतिमा: जागरण
जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामनगरी का आध्यात्मिक परिचय अब हाईवे से ही मिलने लगा है। लखनऊ से आने वालों को भगवान राम की बाल लीला का चित्रण देखने को मिल रहा है, तो गोरखपुर और अंबेडकरनगर से आने पर अश्वमेघ यज्ञ का प्रसंग लोगों का ध्यान खींच रहा है।

नगर की सीमा सआदतगंज से लेकर रामनगरी तक 12 किलोमीटर लंबा हाईवे मानो रामकथा कह रहा है। हाईवे के छह फ्लाइओवर व पांच अंडरपासों को भी सज्जित किया गया है।

हाईवे पर 16 व पांच अंडर पास पर फव्वारा एवं भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, अंगद सहित ऋषियों एवं राम के अन्य सहयोगियों की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। हाईवे को आकर्षक बनाने के लिए डिवाइडर पर विभिन्न प्रजाति के फूल पौधे रोपित किए गए हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं एनएचएआइ ने मिलकर यह कार्य पूर्ण कराया है, जो आकर्षण का केंद्र है।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या के कण-कण में राम, देखें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की Inside तस्वीरें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।