Move to Jagran APP

अयोध्या में बम धमाकों से दहला पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर, पहले भी महंत पर हो चुका है हमला; पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के छावनी क्षेत्र में गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का विवाद गंभीर मोड़ ले रहा है। रविवार की भोर में मंदिर परिसर में स्थित महंत विमल कृष्णदास के कमरे को निशाना बना कर बम फेंके गए। परिसर में चार बार तेज धमाके हुए जिससे आसपास के लोग भी सहम गए। हमले में महंत बाल-बाल बच गए लेकिन उनके कमरे की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 03 Sep 2023 09:00 PM (IST)
Hero Image
अयोध्या में बम धमाकों से दहला पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर
संवादसूत्र, अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के छावनी क्षेत्र में गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का विवाद गंभीर मोड़ ले रहा है। रविवार की भोर में मंदिर परिसर में स्थित महंत विमल कृष्णदास के कमरे को निशाना बना कर बम फेंके गए।

परिसर में चार बार तेज धमाके हुए, जिससे आसपास के लोग भी सहम गए। हमले में महंत बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके कमरे की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। बम निरोधक दस्ते व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। यह हमला मंदिर पर कब्जेदारी के विवाद से जुड़ा बताया गया है।

महंत को निशाना बनाकर फेंके गए बम

महंत विमल कृष्णदास ने बताया कि भोर में वह सो रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ। जिस कमरे को निशाना बनाकर बम फेंका गया उस कमरे में रामदास सो रहे थे। वह अलग कमरे में थे। धमाके की आवाज सुन कर सभी बाहर निकल आए। आसपास के लोगों ने भी धमाके की आवाज सुनी।

महंत ने बताया कि करीब तीन वर्ष से वह मंदिर की सेवा में हैं। पहले भी उन पर हमला हो चुका है। वर्तमान में मंदिर की व्यवस्था मणिरामदास छावनी ट्रस्ट की ओर से संचालित है। सदर बाजार निवासी चंदा बाबा भी मंदिर पर अपना दावा करते हैं। महंत ने उन्हीं पर हमले की साजिश का आरोप लगाया है।

पुलिस तीन लोगों से कर रही पूछताछ

पुलिस चंदा बाबा के भाई गुल्ली सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने बम के अवशेष जांच के लिए सुरक्षित किए हैं। पुलिस के अनुसार बम आतिशबाजी में प्रयोग होने वाला प्रतीत हो रहा है। जांच रिपोर्ट भी जल्द मिल जाएगी।

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि अब तक की जांच एवं सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में किसी के बम फेंक कर भागने की पुष्टि नहीं हो सकी है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

पहले भी हो चुका है विवाद

हनुमान मंदिर को लेकर गत 24 जुलाई को विवाद हुआ था। चंदा बाबा ने महंत विमलकृष्णदास व उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसकी प्राथमिकी कैंट थाना में दर्ज है। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।

एसएसपी ने बताया कि पुराने विवाद को भी जांच में रखा गया है। इस मामले में जल्द ही आरोप पत्र दाखिल होने वाला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।