Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ayodhya Railway Station: रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पहले बदला गया अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

रामनगरी की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन को विस्तार दिया। राममंदिर निर्माण के दृष्टिगत रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया। करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:29 PM (IST)
Hero Image
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगी उद्घाटन।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामनगरी अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। जानकारी के मुताब‍िक, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद ही ये फैसला ल‍िया गया है।

रामनगरी की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन को विस्तार दिया। राममंदिर निर्माण के दृष्टिगत रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया। करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं।

पीएम मोदी 30 द‍िसंबर को करेंगे उद्घाटन  

अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेता युग की आभा को प्रदर्शित करने वाले स्थल के रूप में तैयार किया गया है। इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा। यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है। लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है। आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: PM के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाई जा रही है रामनगरी, देशी-विदेशी फूलों से महकेगी फिजा; 700-800 कारीगर दिन रात कर रहे हैं काम

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर