Move to Jagran APP

Ram Mandir : रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा में पहुंचे निरहुआ और आम्रपाली, जगदगुरु रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद; भावुक होकर कही ये बात

Ram Mandir Pran Pratishtha प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी पहुंची हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से पहले निरहुआ और आम्रपाली ने जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बात करते हुए अभिनेत्री आम्रपाली भावुक नजर आईं। उन्‍होंने अपनी दादी को लेकर कुछ पुरानी यादें भी साझा कीं।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Mon, 22 Jan 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा में पहुंचे निरहुआ और आम्रपाली
 एएनआई, अयोध्‍या। रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आज अयोध्या में इतिहास रचा जाएगा। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश-दुनिया के जाने-माने लोग पहुंचे हुए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी पहुंची हैं।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से पहले निरहुआ और आम्रपाली ने स्वामी भद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ने कहा, ''आज ऐतिहासिक दिन भी है और हम लोगों का सौभाग्य भी है कि आज जब भगवान राम का दरबार सज रहा है और प्रभु श्री राम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे हैं। ऐसे समय में हमारे गुरुदेव का जन्‍मोत्‍सव भी मनाया जा रहा है। उसमें गुरु जी का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हो रहा है।''

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मुझे लग रहा है कि पता नहीं मेरे कितने जन्मों के पाप मिट गए हैं, जो मुझे इस जन्म में सौभाग्य मिल गया है, जो मैं रामलला का भव्य मंदिर बनते देख पा रही हूं। मेरे दादा-दादी, नाना-नानी न जाने कितने पूर्वज देखना चाह रहे थे, लेकिन उनकी मनोकामना पूरी नहीं और मैं इस समारोह में शामिल हो रही हूं।''

'दादी कहा करती थीं...'

आम्रपाली दुबे ने कहा, ''मेरी दादी का हाल ही में निधन हुआ है। वो पूरी जिंदगी राम नाम जपती रहीं। वो कहा करती थी कि देखना एक दिन प्रभु राम का मंदिर बनेगा और रामभक्‍त वहां पूजा करेंगे। आज जब सब साकार हो रहा है तो वो सारी बातें याद आ रही हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पाकर मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। मुझे लगता है कि आज देश और दुनिया के लोग जो श्री राम में मानते हैं उन्हें अपने जीवन के सबसे ज्यादा खुशी के पलों की अनुभूति हो रही होगी।"

यह भी पढ़ें - Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा आज भगवान का रूप ले लेगी मूर्ति और...

यह भी पढ़ें - Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ये है शुभ घड़ी, बेहद शुभ योग में 33 कोटि के देवता अपने ईष्ट की अगवानी को तैयार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।