Ayodhya Ram Mandir: रामलला के ललाट पर सूर्य अभिषेक के लिए करना होगा अभी और इंतजार, चंपत राय ने बताई वजह
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अभी दो रामनवमी तक रामलला के ललाट पर सूर्य अभिषेक नहीं हो पाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर का प्रथम स्थल द्वितीय तल शिखर समेत 18 माह में सारे निर्माण पूरे हो जाएं ये कोशिश हो रही है।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर के तीनों तलों का निर्माण तो इसी वर्ष दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके साथ 18 महीनों में राम मंदिर के पूरक प्रकल्प के रूप में प्रस्तावित शेषावतार मंदिर सहित आठ अन्य मंदिर, राम मंदिर का परकोटा और यात्री सुविधा केंद्र का शेष 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी। वह राम जन्मभूमि परिसर में हो रही राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन संवाददाताओं से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राम जन्मोत्सव के अवसर पर 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यद्यपि राम जन्मोत्सव 17 अप्रैल को मनाया जाना है, किंतु श्रद्धालुओं के आवागमन में वृद्धि पूरे सप्ताह तक चलेगी और तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस तथ्य को ध्यान में रख रहा है।
दर्शनार्थी की तरह करें दर्शन
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामलला का दर्शन सामान्य दर्शनार्थी की तरह करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मार्ग के प्रवेश से लेकर निकास तक रामलला के दर्शन में कुल एक घंटे ही लगते हैं। वीआईपी अथवा सुगम दर्शन में 40 मिनट के करीब लगते हैं, किंतु सामान्य दर्शनार्थी के तौर पर रामलला को सौ फीट दूर से ही देखने का अवसर मिलता है।डेढ़ लाख श्रद्धालु हर रोज आ रहे दर्शन करने
सीसीटीवी कैमरों में फिट हैंड काउंट साफ्ट वेयर के आधार पर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि प्रत्येक दिन रामलला का दर्शन करने सवा से डेढ़ लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। 10 मार्च को यह संख्या 2.25 लाख तथा 17 मार्च को 1.75 लाख थी।
पैसा लेकर वीआईपी दर्शन पर क्या बोले चंपत राय
पैसा लेकर दर्शन कराना रामलला के प्रति अपराध तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने रामलला का वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली की पुष्टि करते हुए कहा, ऐसा कार्य रामलला के प्रति अपराध है। उन्होंने एसएसपी से अपेक्षा जताई कि वह इस मामले में कानून के हिसाब से कठोर कार्रवाई करें। रामनवमी के अवसर पर भीड़ बढ़ेगी और इसका दुरुपयोग अनेक लोग कर सकते हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।