Move to Jagran APP

UP News: बिहार के डिप्टी सीएम ने तोड़ा प्रण, रामलला को समर्पित की अपनी पगड़ी

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी ने अयोध्‍या में सरसू स्‍नान कर पगड़ी उतार दी। इसके पीछे की कहानी रोचक है। सम्राट चौधरी मंगलवार को सिर पर बंधा संकल्प का मुरेठा (पगड़ी) उतारने के उद्देश्य से पटना से अयोध्या धाम प्रस्थान किए थे। प्रस्थान करते हुए उन्होंने कहा था कि जंगल-राज व अराजकतावादियों को सत्ता से हटाने का संकल्प लेते हुए सिर पर मुरेठा बांधा था। मुरेठा उतारेंगे और मुंडन कराएंगे।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Wed, 03 Jul 2024 09:36 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 09:36 AM (IST)
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अयोध्या के सरयू नदी में डुबकी लगाई। क्रेडिट- ANI

जागरण संवाददात, अयोध्‍या। बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लगभग दो साल पुराना अपना प्रण तोड़ दिया है। उन्होंने अयोध्या में बाल मुड़वाकर सरयू स्नान किया और रामलला का दर्शन-पूजन कर उनके सम्मुख अपनी पगड़ी (मुरेठा) समर्पित की। उनके साथ बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक व प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारी भी पहुंचे हैं।

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सितंबर 2022 में मुरेठा बांधते हुए घोषणा की थी कि वह महागठबंधन की सरकार को गिराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद से हटा देंगे। बाद में परिस्थितियां बदलीं और इस साल जनवरी में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू व भाजपा गठबंधन की सरकार बन गई। इसमें सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

इसी के बाद उन्होंने रामलला के चरणों में अपना मुरेठा समर्पित करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में वह मंगलवार की देररात रामनगरी पहुंच गए थे। बुधवार की सुबह उन्होंने नया घाट पर मुंडन कराकर सरयू नदी में स्नान किया।

इसके बाद पैदल ही लगभग तीन किलोमीटर दूर राम मंदिर पहुंचकर रामलला का दर्शन-पूजन किया। उनके साथ बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनकराम, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार, पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बब्लू, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान व पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता तथा प्रदेश महामंत्री भाजपा जगन्नाथ ठाकुर व राजेश वर्मा सहित कई विधायक भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-एक दशक से गोरखपुर में चलता था 'चवन्नी' का सिक्का, दिनदहाड़े चौराहों पर बरसता था गोलियां

विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 200 से ज्यादा सीटें

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 243 में से 200 से अधिक सीटें जीतेगा। लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने हमें 75 प्रतिशत से अधिक सीटों पर जिताया है।

आगे कहा कि इंडी गठबंधन अब इस मुगालते में न रहे कि वह बिहार में सरकार बना लेंगे। चुनाव बाद भी प्रदेश में एनडीए की ही सरकार रहेगी।

इसे भी पढ़ें-यूपी में मानसून दिखाएगा अपना असली रुप, गोरखपुर-बरेली सहित 65 जिलों में खूब बरसेंगे बादल, जून की कमी होगी पूरी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.