अयोध्या में प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर हुए अतिक्रमण की जांच आरंभ हो गई है। गुरुवार को एसडीएम सोहावल अशोक सैनी एवं सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस एवं राजस्व टीम ने संबंधित भूमि की नापजोख की । बताया कि अवैध कब्जे की पैमाइश कर ली गई है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी ।
जागरण संवाददाता, भदरसा (अयोध्या)। दुष्कर्म प्रकरण के बाद आरोपियों के अवैध कब्जे वाले भूखंडों की तलाश कर रही राजस्व टीम को एक प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर भी अवैध कब्जा मिला है। गुरुवार को एसडीएम सोहावल अशोक सैनी एवं सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस एवं राजस्व टीम ने संबंधित भूमि की नापजोख की।
प्राथमिक विद्यालय का कुल क्षेत्रफल 13 बिस्वा है, जिसमें सात बिस्वा में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण हुआ है। सामने खेल मैदान है, जिस पर दुकानदारों का अवैध कब्जा है। कुछ जमीन पर जामिया इस्लामिया इंटर कालेज के भवन का हिस्सा भी है, जिसके प्रबंधक भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद हैं। अन्य स्थान पर चाय, फल व सब्जी वालों ने कब्जा कर रखा है।
प्राथमिक विद्यालय की चौहद्दी में तीन तरफ से नाला बताया जा रहा है। उस पर भी अतिक्रमण है। इसी अवैध कब्जे को हटाने के लिए राजस्व टीम के साथ पूरी जमीन की पैमाइश हुई है। एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जे की पैमाइश कर ली गई है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
दुष्कर्म की घटना के बाद राजस्व प्रशासन आरोपी सपा नेता मोईद खान के अवैध कब्जे वाली भूमि को तलाश कर उन्हें मुक्त करा रहा है। इसी क्रम में सरकारी भूमि पर बनी उसकी बेकरी को पहले ही ध्वस्त कराया जा चुका है। भदरसा पुलिस चौकी भी श्मशान की भूमि पर मिली है। इस भूमि पर भी मोईद का अवैध कब्जा था। इसका चिह्नांकन हो चुका है।
गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया है। यह अतिक्रमण नगर पंचायत भदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद के प्रभाव से होने की शिकायत है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसी अतिक्रमण के कारण फुलवरिया गांव को जाने वाला रास्ता भी वर्षों से बंद है। दुष्कर्म मामले में मोहम्मद राशिद पर सुलह के लिए पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप है। इस मामले में कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज है। नपं अध्यक्ष के कार्यकाल की जांच भी चल रही है।
भदरसा पर सतर्क दृष्टि रख रहा जिला प्रशासन
दुष्कर्म की घटना को लेकर चल रही कार्रवाई के बीच जिला प्रशासन भदरसा पर सतर्क दृष्टि रखे हुए है। अल्पसंख्यक बाहुल्य इस क्षेत्र में पुलिस के साथ-साथ खुफिया तंत्र की भी टीम उतारी गई है। यहां कुछ वर्ग विशेष के लोग पीड़िता एवं उसके स्वजनों को बदनाम करने की साजिश भी रच रहे हैं। इसकी शिकायत भी पुलिस तक पहुंची है। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम से सामाजिक प्रतिनिधि मंडल के मिलने के बाद इस मामले में जांच का दायरा बढ़ना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें - UPPCL: पूरे सात घंटे नहीं आएगी बिजली, आज से 14 अगस्त तक रहेगा संकट; कटौती का रोस्टर जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।