Ayodhya में 95 बच्चों को बस से किया रेस्क्यू...मौलवी बोला- मदरसा ले जा रहा हूं, बच्चों को पता नहीं, कहां जा रहे
UP News In Hindi Today संदिग्ध परिस्थितियों में ले जाए जा रहे 95 बच्चे बरामद किए गए हैं। राज्य बाल आयोग सदस्य की सूचना पर अयोध्या में पकड़ी गई बच्चों से भरी बस। राज्य बाल आयोग की सदस्य शुचिता चतुर्वेदी की पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जांच में पाया कि बच्चों के अभिभावकों का सहमति पत्र किसी के पास भी नहीं है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में ले जाए जा रहे 95 बच्चों को पुलिस ने संरक्षण में लिया है। ये बच्चे मुस्लिम समुदाय के हैं, जो बस में सवार थे। इन बच्चों को एक मौलवी अपने साथ बिहार से सहारनपुर ले जा रहा था। राज्य बाल आयोग की सदस्य शुचिता चतुर्वेदी की सूचना पर बाल कल्याण समिति और पुलिस की संयुक्त टीम ने देवकाली के निकट हाईवे पर बस को रोका तो उसमें बच्चे भरे हुए थे।
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया है। मौलवी से भी पूछताछ की जा रही है। खुफिया एजेंसियों के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भी पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी पुलिस किसी निर्णय तक नहीं पहुंच सकी है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024: इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स व राजस्थान रायल्स की टक्कर, 3 बजे से रूट डायवर्जन, कैब-ऑटो व सिटी बस के लिए देखें व्यवस्था
सभी बच्चे 12 वर्ष के करीब
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बताया कि मौलवी का कहना है कि वह बच्चों को लेकर मदरसा में दाखिला दिलाने ले जा रहा है, लेकिन किसी बच्चे के अभिभावक का सहमति पत्र नहीं है। बच्चों को भी नहीं पता वह किसके साथ कहां जा रहे हैं। सभी बच्चों की आयु चार से 12 वर्ष के बीच है। पुलिस ने सभी बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया।
ये भी पढ़ेंः Election 2024: अमेठी के रण में नामांकन लेने ये 'योद्धा', क्या राहुल छोड़ गए मैदान ?, भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी ने भी खरीदा पर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।