अयोध्या में दुष्कर्म पीड़िता मामले में सामाजिक प्रतिनिधिमंडल से मिले CM योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
सीएम योगी ने सामाजिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। कहा आश्वस्त रहें पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आपकी सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या में दुष्कर्म पीड़िता मामले में एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कहा कि इस घटना के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सामाजिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ''आज श्री अयोध्या धाम में भदरसा क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता प्रकरण के विषय में एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। आश्वस्त रहें, पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आपकी सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।''
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि अयोध्या के भदरसा में सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू खान ने किशोरी को बेकरी में ले जाकर उसे बिस्किट खिलाया, जिसे खाने के बाद वह बेसुध हो गई। इसके बाद दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप बनाई गई और वायरल करने का भय दिखाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। उसके गर्भवती होने पर मामला खुला और स्वजन ने दोनों आरोपितों के खिलाफ 30 जुलाई मुकदमा दर्ज कराया। दोनों आरोपी जेल में हैं।यह भी पढ़ें: अयोध्या दुष्कर्म पीड़िता का कराया गया अबॉर्शन, DNA टेस्ट के लिए लिया सैंपल; 12 सप्ताह की थी प्रेग्नेंट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।