अयोध्या में लगातार बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की संख्या, भीषण ठंड और खचाखच भीड़ से हो रही सांस की समस्या
रामलला का दर्शन पाने के लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। दर्शन के लिए सुबह से जमा हाेने वाले तमाम श्रद्धालु सांस फूलने से परेशान हो रहे हैं जो श्रीराम अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में ही श्रद्धालुओं को प्राथमिक इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं मंगलवार को अनियंत्रित भीड़ की वजह से बीमार और घायल हुए श्रद्धालुओं बिहार से आई महिला की मौत हो गई।
संवाद सूत्र, अयोध्या। रामलला का दर्शन पाने के लिए रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। दर्शन के लिए सुबह से जमा हाेने वाले तमाम श्रद्धालु सांस फूलने से परेशान हो रहे हैं, जो श्रीराम अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सक ओपीडी में ही श्रद्धालुओं को प्राथमिक इलाज उपलब्ध करा रहे हैं।
वहीं मंगलवार को अनियंत्रित भीड़ की वजह से बीमार और घायल हुए श्रद्धालुओं में श्रीराम अस्पताल से रेफर होने वाली बिहार से आई महिला की मौत हो गई है। एक श्रद्धालु को राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर से बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के लिए रेफर किया गया है। वहीं दो मरीजों के आग्रह पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और दो अभी भर्ती हैं।
श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में लगी पुलिस
22 जनवरी को भगवान श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए देश के विभिन्न अंचलों के श्रद्धालुओं का जत्था हाथ में श्रीराम ध्वज और कंधे पर बैग लटकाए जय श्रीराम के उद्धोष के साथ सभी मार्गों पर पैदल आगे बढ़ रहे थे, जो देर रात तक रामनगरी में प्रवेश कर गये और 23 जनवरी को तड़के तीन बजे से ही लाखों की संख्या में मंदिर मार्ग पर एकत्रित हो गये, उनको नियंत्रित करने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा।उसके बाद कुछ घंटों में ही पहले दर्शन पाने के प्रयास में श्रद्धालुओं का समुद्र हिलोरें लेने लगा, धक्कामुक्की में कई श्रद्धालु घायल हो गये। उनको श्रीराम अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने आठ को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
ब्रेन हेमरेज के मरीज को किया गया रेफर
मेडिकल कालेज के सीमएएस डा. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम अस्पताल से रेफर की गई बिहार की महिला चुन्ना देवी की मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचने के पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। उन्हाेंने बताया कि बनारस के विनीत को ब्रेन हेमरेज हाेने पर स्वजनों के अनुरोध पर वहीं के लिए रेफर कर दिया गया।मध्य प्रदेश के मुकेश मिश्र को सीने में दर्द था, जिनको उपचार के बाद उनके कहने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल में अब लखनऊ के मुकेश मिश्र और बरेली के विलासीराम ही भर्ती हैं। वहीं श्रीराम अस्पताल के चेस्ट फिजीशियन डा. उजैर अहमद अंसारी ने बताया कि बुधवार को करीब 40 श्रद्धालु सांस फूलने की समस्या के कारण पहुंचे थे। उसमें से कई को भीषण ठंड से यह समस्या हुई है सभी का प्राथमिक उपचार के बाद दवा देकर भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में सार्वजनिक होगी ASI की सर्वे रिपोर्ट, अब सच आएगा सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।